ताज़ातरीन
विद्युत विभाग:प्रबंध निदेशक का बलिया दौर:अवर अभियंता निलंबित:अधिकारियो/कर्मचारियों को दिए गये निर्देश
वाराणासी 3 अगस्त:पूर्वान्चल निगम के मुखिया शम्भू कुमार आईएएस द्वारा आज बलिया जनपद का दौरा किया गया।
प्रबंध निदेशक द्वारा जनपद बलिया में अनवरत विद्युत आपूर्ति,राजस्व वसूली औऱ उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों की यथास्थिति की समीक्षा की औऱ अधिकारियो/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक द्वारा ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जले ट्रांसफार्मरो की मरम्मत में लापरवाही पर अवर अभियंता चंदन को निलंबित कर दिया। वर्कशॉप में जले हुए ट्रांसफार्मरो की मरम्मत में अधिक दिन लग रहा था।
बलिया जनपद के बाद पूर्वान्चल मुखिया गाजीपुर वर्कशॉप का भी दौरा किया जंहा पर प्रबंध निदेशक की नजरों में सब कुछ चुस्त-दुरुस्त रहा, अधिकारियो ने चैन की साँस ली।