विद्युत विभाग:फर्जी वेतन घोटाला:बिना नौकरी के होता वेतन भुगतान:नये DDO ने पकड़ा मामला:रोका वेतन:मामला खुलने पर कई फर्जी कर्मी फरार
वाराणासी 30 सितंबर:””” जागो शम्भू जागो पूर्वांचल में बेलगाम भ्रष्टाचारी,हो गया बिना नियुक्ति के वेतन भुगतान घोटाला,लग गई विभाग को लाखो की चपत””
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विद्युत वितरण मंडल,ग्रामीण वाराणासी के आहरण वितरण अधिकारी,टेंडर बाबू,बड़े बाबू औऱ विद्युत परीक्षण खंड वाराणासी के रोकड़िया की मिलीभगत से बिना नौकरी/नियुक्ति के पिछले 6-7 वर्षों से वेतन देने का मामला प्रकाश/पकड़ में आया,नये DDO अधिकारी के आने से खुला मामला, तत्काल DDO ने सभी का वेतन रोक दिया है। मामला खुलने पर विभाग में हड़कम मचा हुआ है।
नये आहरण वितरण अधिकारी(DDO) के द्वारा वेतन रोकते ही कई फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर फ़रार हो गये।
सूत्रों के अनुसार मामला 3 माह पहले पकड़ में आया पर वेतन घोटाले के षड्यंत्रकारियो ने दबाये रखा घोटाले से संबंधित सबूतों को नष्ट किया जा रहा है परन्तु DDO द्वारा फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ सभी का वेतन रोक देने से वास्तविक/ भौतिक तौर पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरो के वेतन भी रुक जाने से मामला चर्चाओं में आ गया।
नये आहरण वितरण अधिकारी (DDO)अधिशासी अभियन्ता (टेस्ट), ई०महेंद्र मिश्रा ने पकड़ा वेतन घोटाला
कंप्यूटर ऑपरेटर को बिना नौकरी के पिछले 6-7 वर्षो से हो रहा हैं वेतन भुगतान। विभाग को प्रतिवर्ष लगाई जा रही लाखों की चपत। मामला पकड़ने पर नये आहरण वितरण अधिकारी ने रोक सभी का वेतन। जून-2024 तक किया जा चुका है वेतन घोटाला। जुलाई-2024 से नये आहरण वितरण अधिकारी ने रोका सभी का वेतन।
पूर्वांचल प्रबंध निदेशक,शम्भू कुमार,आईएएस औऱ मुख्य अभियंता, वाराणासी अरविंद कुमार सिंघल की नाक के नीचे होता वेतन घोटाला
प्रबंध निदेशक से कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम पर वर्षो से लेते अनुमोदन
MD से 27 कंप्यूटर ऑपरेटर का अनुमोदन। विद्युत वितरण मंडल में 4 कंप्यूटर ऑपरेटर का अनुमोदन,विद्युत वितरण खंड- बरईपुर में 4,विद्युत वितरण खंड-प्रथम सिगरा में 4 औऱ विद्युत वितरण खंड-चिरईगांव में 4 कंप्यूटर ऑपरेटरों का अनुमोदन पिछले 7 वर्षों से कुल 20 कंप्यूटर ऑपरेटरों का अनुमोदन होता रहा। पिछले 3-4 वर्षों में 20 कम्प्यूटर ऑपरेटरो से बढ़ कर हुआ 27 कंप्यूटर ऑपरेटरों का अनुमोदन।
वेतन घोटाले में षड्यंत्र का औऱ विभाग को वित्तीय चपत पर मामले की जांच में खुलेगी वेतन घोटाले की परतें
बड़ा सवाल यह है कि पिछले DDO अधिकारी, मंडल के अधीक्षण अभियंता की नजरों में इतना बड़ा वेतन घोटाला होता रहा या वे अधिकारी वेतन घोटाला पकड़ नही पाये या सब जानते हुए विभाग को लगवाते रहे वित्तीय चपत।
सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को भुगतान होता आहरण वितरण अधिकारी(DDO) विद्युत परीक्षण खंड-वाराणासी से औऱ टेंडर होता विद्युत वितरण मंडल-ग्रामीण,वाराणासी से,
आप का अपना उपभोक्ता की आवाज पर वेतन घोटाले के संगठित गिरोह औऱ षड्यंत्रकारियो के पूरे खेल का जल्द होगा खुलासा,
पड़ताल जारी है……
भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध अभी शेष है……….