पूर्वांचल
विद्युत विभाग:फर्म ने मृत निविदकर्मी के परिवार को धनतेरस को दीया 7500000 सहायता राशि का चेक
वाराणासी 29 अक्टूबर:पूर्वांचल निगम के बरईपुर वितरण खंड में मार्च 2024 को निवदाकर्मी भैरो पटेल,करसड़ा पावर हाउस की मृत्यु के 7 माह बाद आज धनतेरस के दिन फर्म मालिक ने मृत कर्मी की माता को क्षतिपूर्ति के 750000 रुपये का भुगतान किया।
मृत कर्मी की माता श्रीमती कमला देवी ग्राम-रमना, वाराणासी को ग्रिड पावर के मालिक गजेंद्र प्रताप सिंह ने चेक दिया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के साथ MLC अन्नपूर्णा सिंह प्रतिनिधि अनिल सिंह मौजूद थे।