विद्युत विभाग:बगैर आर्मड केबल के लग रहे स्मार्टमीटर:फर्म द्वारा उपभोक्ताओं के परिसरों पर पुराने एवं कटे केबल पर ही स्मार्ट मीटर
वाराणासी/गाजीपुर 3 अक्टूबर:”””हाले पूर्वांचल निगम””” उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका मेसर्स जी०एम०आर कंपनी को मिला हुआ है।
जिसमे ऊर्जा विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि जिस किसी भी उपभोक्ता का पुराना मीटर चेंज होकर स्मार्ट मीटर लगेगा उसके परिसर में नए स्मार्ट मीटर के साथ ही आर्म्ड केबल भी लगाना है वही जितने भी उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगेगा उन उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी देने के साथ ही साथ स्मार्ट मीटर को कैसे रिचार्ज करना है कैसे यूज करना संबंधित जानकारी के लिए जी०एम०आर कंपनी द्वारा बैलेट पेपर को देना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।
*गाज़ीपुर में बिना आर्मड केबल के स्मार्टमीटर*
पूर्वांचल निगम के गाजीपुर जिले में इन सब के विपरीत मौके पर अभी तक मेसर्स एस०एस०इनफ्रो लाइन के कर्मियों द्वारा किसी भी उपभोक्ता को आर्म्ड केबल नही दिया जा रहा है और नाही किसी भी उपभोक्ताओं को जी०एम०आर कंपनी का वैलेड पेपर जिस पर पूरी जानकारी होती है वो दिया जा रहा है।
60 उपभोक्ताओं के परिसरों पर बिना आर्मड केबल के ठोका मीटर
विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम,लाल दरवाजा,गाजीपुर के अधिक सब डिविजन जंगीपुर के नगर जंगीपुर में लगभग 60 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां बिना आर्म्ड केबल का मेसर्स जीएमआर कंपनी के अधीन कार्य कर रही मेसर्स एस एस इनफ्रो लाइन के कर्मियों द्वारा पुराने एवम कटे केबल पर ही स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है जो अभी भी 100% विद्युत चोरी की संभावना बनी हुई है। वही किसी भी उपभोक्ताओं को वैलेड पेपर जिस पर स्मार्ट मीटर के बारे में पूरी जानकारी होती है वो भी मौके पर नही दी जा रही है।
अगर देखा जाय तो विद्युत विभाग में ऐसे फर्जी कंपनियों द्वारा करोड़ों का चूना अभी तक आर्म्ड केबल के नाम पर लगा चुकी है और आगे भी लगा रही है। वही विभागीय उच्चाधिकारी मौन साधे है। आम विद्युत उपभोक्ता विवश होकर अपने जेब से केबिल खरीदकर तथा कुछ गरीब उपभोक्ता अपने कटे सड़े केबल पर स्मार्ट मीटर लगवाने को मजबूर एवम विवश है।