विद्युत विभाग:बिग ब्रेकिंग:निगम के खाते से फिर निकले 9 करोड़ो:कुछ माह पहले ही लेखाकार ने लगाई थी 10 करोड़ की चपत:मचा हड़कंप
वाराणासी 9 सितंबर: कुछ माह पहले निगम के लेखाकार, केशवेंद्र द्वारा निगम के खाते में सेंध लगा 10 करोड़ का गबन किये जाने का मामला अभी ठण्ड नही हुआ कि एक बार फिर निगम के खाते से लगभग 9 करोड़ निकल गये।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के खाते से 9 करोड़ निकल जाने से हड़कम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम के द्वारा मैन पावर का कई फर्मो को लगभग 9 करोड़ भुगतान करने के लिए फ़ाइल बैंक को दिया।
एक फर्म को मैन पावर का दोगुना भुगतान मिला तो फर्म के द्वारा उसको दुगुने का भुगतान होने की जानकारी निगम को दिया।
फर्म को दोगुना भुगतान मिलने की जानकारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया,खाता खंगाला गया तो पता चला की लगभग 9 करोड़ की रक़म की जगह लगभग 18 करोड़ खाते से रकम निकल गई। पता चला कि बैंक ने मैन पावर की फर्मो को दो बार भुगतान कर दिया।
मामले को दबाने के लिए निगम ने फर्मो को संपर्क कर दोगुने भुगतान को वापस किये जाने को कहा,कुछ फर्मो ने रक़म वापस कर दी तो कुछ फर्मो द्वारा अगले माह में समायोजित करने की बात कह कर रक़म वापस नही किया।
सूत्र बता रहे है कि अभी तक रक़म वापसी के लिए निगम ने सिर्फ फर्मो से संपर्क किया है बैंक से अभी तक कोई लिखापढ़ी नही की गईं।
पाठकों को बताते चले कुछ माह पहले लेखाकार द्वारा 10 करोड़ की रक़म हड़पने मामले में निगम को सिर्फ 10 लाख वापस मिले, जो लेखाकार की पत्नी ने वापस किये थे। मामले में लेखाकार जेल में निरुद्ध है।
पड़ताल जारी है…….