पूर्वांचल

विद्युत विभाग:भ्रष्टाचार की परतों पर चादर डाल संविदाकर्मियों को पहनाई टोपी:तीन संविदाकर्मी बर्खास्त:बकाये पर कनेक्शन देने वाले अधिकारियों पर मेहरबानी

वाराणासी 16 दिसंबर: “””””””शम्भू राज में संभव””””””प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बकाये पर कनेक्शन देने औऱ उसको बिना लाइन बंद किये चलती लाइन पर खंभे से जोड़ने के दौरान विद्युत दुर्घटना के शिकार हुए अकुशल संविदा कर्मी की मौत के मामले में जांच कमेटी ने तीन संविदाकर्मियों को दोषी पाया।

संविदाकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही पर बकाये पर कनेक्शन देने वाले अधिकारियों पर करम

जाँच कमेटी की रिपोर्ट पर 2 संविदाकर्मियों को सुरक्षा मानकों की अनदेखी औऱ उलंघन औऱ विभाग के 1 संविदा कर्मी सोनू सिंह को विभाग के लिए संदिग्ध कर्यशाली औऱ खराब कार्य प्राणली के आरोपो पर अधिक्षण अभियन्ता, नगरीय मंडल-दिव्तीय ने विभाग से बर्खास्त कर दिया।

विभाग को टोपी पहनने वाले अधिकारियो पर मेहरबानी

वही पूरी घटना/मामला उपभोक्ता के बकाये पर तिकड़म कर दूसरा कनेक्शन देने औऱ उसको जोड़ने से जुड़ा था जिस पर कनेक्शन जारी करने वाले वितरण खंड के अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नही पूर्वान्चल की कार्य प्राणली को संदिग्ध बनाती है।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन करना होता है उसके बाद अवर अभियंता, सहायक अभियंता औऱ अधिषासी अभियन्ता की फाइनल रिपोर्ट के बाद नया कनेक्शन जारी होता है।
उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन देने में संविदाकर्मियों की कोई भूमिका नही रहती है।
वही दूसरी तरफ़ अवर अभियंता पर कार्यवाही के निलंबित करने की चर्चा पर संवाददाता द्वारा जानकारी लेने पर गोलमोल जवाब मिलता रहा।
खबर लिखे जाने तक अवर अभियंता पर निलंबन की कार्यवाही की पुष्टि मुख्य अभियंता वाराणसी द्वारा की गयी है ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *