विद्युत विभाग:भ्रष्टाचार पर कछुआ चाल:एक माह बाद दर्ज कराई FIR:अधीक्षण अभियंता की कार्यवाही पर उठते सवाल
वाराणासी 11 सितंबर: विद्युत पारेषण खंड-गाजीपुर के अंतर्गत 132 केवी उपकेंद्र,सैदपुर के स्टोर से 6 अगस्त को लाखों का माल लेकर चला ट्रक माल सहित गायब हो जाने के मामले में एक माह बाद अधिशासी अभियंता,विद्युत पारेषण खंड,गाजीपुर द्वारा FIR दर्ज कराई गई।
लाखो के गायब माल का आज तक कुछ पता नही चला, मामले में जवाबदेही में अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता, राजकुमार को 3 सितंबर को निलंबित किया था।
वही दूसरी तरफ़ मामले में अधिशासी अभियंता ने 5 सितंबर को मामले में FIR दर्ज कराई।
भ्रष्टाचार की FIR में अधिशासी अभियन्ता ने निलंबित अवर अभियंता के साथ सहायक अभियंता,लक्ष्मीकांत प्रजापति को नामज़द किया।
मज़े की बाद तो ये है कि लाखों के विधुतीय उपकरण मात्र 12 किलोमीटर की दूरी के बीच ट्रक सहित गायब हो गया एक माह तक मामला दबाया गया। अखबारों की सुर्खियों में आने पर आननफानन में अवर अभियंता को निलंबित किया बाद में FIR दर्ज हुई जिसमें सहायक अभियंता भी नामज़द है पर उस पर कोई कार्यवाही नही।