विद्युत विभाग:””भ्रष्टाचार खुलेआम””विद्युत सामग्री के साथ ट्रक लापता:12 किलोमीटर की दूरी पर ले जानी थी सामग्री:मामले में लीपापोती का दौर जारी
वाराणासी/गाजीपुर 2 सितंबर:132 केवी विद्युत उपकेंद्र सैदपुर से छह अगस्त को विद्युत टावर पार्ट्स व अर्थरॉड लेकर एक ट्रक अंधऊ उपकेंद्र के लिए निकला लेकिन अगस्त का महीना बीत जाने तक वह उपकेंद्र पर नहीं पहुंचा।
सामग्री स्टोर से निकलने से पहले ट्रक का धर्मकांटा पर वजन भी हुआ।
इस मामले की जानकारी होने पर सैदपुर उपकेंद्र के कर्मचारियों ने अवर अभियंता पर गबन का आरोप लगाते हुए ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा को पत्रक सौंप मामले की जांच कराने की मांग की है। करीब एक सप्तौह बाद भी अधिशासी अभियंता की ओर से कोई जांच कमेटी गठित नहीं होने पर कर्मचारी सवाल खड़े कर रहे हैं।
लाखो के माल का आज तक आता पता नही
विद्युत उपकेंद्र सैदपुर के कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत टावर पार्ट्स व अर्थरॉड लोड कर ट्रक सैदपुर से ‘गाजीपुर स्थित अंधऊ उपकेंद्र के लिए छह अगस्त को निकला था। बकायदा धर्मकांटा पर ट्रक का वजन भी हुआ है। इस ट्रक में करीब 11 टन लोहा का पाइप सहित टावर पार्ट्स था। जिसका वजन भी मापा गया। उसके बाद ट्रक गाजीपुर के लिए रवाना हुआ जो आज तक अंधऊ उपकेंद्र पर नहीं पहुंचा।
बीच रास्ते में ही ट्रक को किसी ने दूसरी ओर भेजवा दिया। यह बात जब सैदपुर उपकेंद्र के कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने अवर अभियंता पर पूरे मामले में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता को 24 अगस्त को मामले की जांच करने के लिए पत्रक सौंपा।
अधिसाशी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि मामला सज्ञान में है। कर्मचारियों से पत्रक भी मिला है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में हैं पर लाखों की विद्युतीय सामग्री के गबन पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।