विद्युत विभाग:महाकुंभ-2025 में आरंभ होने वाले अस्थाई कार्यो का शुभारंभ:MD शम्भू कुमार ने किया भूमि पूजन
वाराणासी 4 अक्टूबर:महाकुम्भमेला 2024-25 के अन्तर्गत होने वाले अस्थायी कार्यों का आरम्भ परेड क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर बनने वाले उपकेन्द्र के भूमि पूजन कर प्रारम्भ किया गया।
उपकेन्द्र का भूमि पूजन शम्भू कुमार (आई०ए०एस०) प्रबन्ध निदेशक, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया
महाकुम्भमेला 2025 के अन्तर्गत कुम्भमेला क्षेत्र में कुल 85 नग 2×400 के०वी०ए० डी०टी० लगाये जाने है, कुल 182 किमी० एच०टी० लाइन, 1405 किमी० एल०टी० लाइन 128 नग, 100 के०वी०ए० के परिवर्तक ट्यूबवेल हेतु, 67,000 एल०ई०डी० स्ट्रीट लाईट, 2,000 सोलर हाईब्रिड लाईट तथा 15 नग आर०एम०यू० की स्थापना की जानी है।
कुम्भमेला के दौरान सभी श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के शिविर में कुल 4,25,000 नग एल०ई०डी० बल्ब ट्यूबलाइट लगाकर विद्युत संयोजन देना प्रस्तावित है। इस बार महाकुम्भ मेले में अभिनव प्रयोग के तहत प्रथम बार सोलर हाईब्रिड लाईट, हाईमास्ट जेनरेटर एवं 11 के०वी०आर०एम०यू० की स्थापना की जा रही है। प्रबन्ध निदेशक महोदय ने पूजा के उपरान्त उपस्थित मुख्य अभियन्ता, इं० पी० के० सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, (कुम्भ मेला) इं० मनोज गुप्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, इं० अनूप कुमार सिन्हा तथा इं० प्रवीण कुमार सिंह को निर्देशित किया कि समस्त अस्थायी कार्य समय से पूर्ण कर लिये जाए।
भूमिपूजन के दौरान ई० जितेन्द्र नलवाया, निदेशक (तकनीकी), पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि०, वाराणसी, ई०पी०के० सिंह, मुख्य अभियन्ता (वितरण), प्रयागराज क्षेत्र प्रथम, इं० शीश पाल सिंह, मुख्य अभियन्ता (वितरण) प्रयागराज क्षेत्र द्वितीय, इं० मनोज गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अस्थायी महाकुम्भ मेला, इं० भरत सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम, प्रयागराज, इं० मुकेश बाबू, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-द्वितीय, प्रयागराज, ई० अनूप कुमार सिंन्हा, अधिशासी अभियन्ता, अस्थायी महाकुम्भ मेला, इं० प्रवीण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता अस्थायी महाकुम्भ मेला, समस्त सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता अस्थायी महाकुम्भ मेला एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे