विद्युत विभाग:यूपी इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज क्रेडिट सोसाइटी का कारनामा:हजारों विद्युत कर्मचारियों के डूब गए लाखों रुपये: गेंद आयुक्त सहकारिता के पाले में
![](https://upbhoktakiaawaj.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231207-WA0014.jpg)
वाराणसी 7 दिसंबर: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के हजारों बिजली कर्मचारियों के लाखों रुपये गबन के प्रकरण जांच में गबन की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट आयुक्त, सहकारिता उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर दी गई। यानी, बिजलीकर्मियों की भारी-भरकम राशि डूब गई। अब गबन के मामले में आयुक्त सहकारिता को निर्णय लेना है।
जांच के दौरान यूपी इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज क्रेडिट सोसाइटी, फैजाबाद के सचिव औऱ अध्यक्ष ने इस्तीफा देने पर जांच पूरी नही हो पाई।
सोसायटी का जनपद औऱ मंडल कार्यालयो के अधिकारियों से मिलीभगत
अयोध्या मंडल के अपर जिला सहकारी अधिकारी और जांच अधिकारी हरिभान सिंह ने प्रदेश के सहकारिता आयुक्त को रिपोर्टःसौंप दी है। उन्होंने रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज क्रेडिट सोसाइटी (फेसू) के लाखों रुपये के घोटाला करने की जानकारी दी है। यह भी कहा है कि सोसायटी से कई कागजात मांगें गए थे, जो उपलब्ध नहीं कराए गए। सोसायटी के द्वारा कागजात उपलब्ध न कराये जाने पर जांच अधिकारी ने उप-निबंधन सहकारिता, अयोध्या मंडल औऱ सहायक निबंधन सहकारिता, अयोध्या जानपद को भी पत्र लिखा परन्तु इन लोगों द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई।
गबन की रिपोर्ट आयुक्त के दरबार मे
जांच अधिकारी ने मामले में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, उत्तर प्रदेश को आगे की कार्यवाही के लिए अपनी रिपोर्ट सौप दी।
वही दूसरी तरफ बिजलीकर्मचारी ने भी आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता,उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर लाखो रूपए के गबन में त्री-सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच पूर्ण कराये जाने औऱ आवश्यक कानूनी औऱ विधिक कार्यवाही की मांग की है
पूर्वान्चल के बिजलीकर्मचारियो औऱ सेवानिवृत्त कार्मिकों का लाखों रुपया सोसायटी के पास
जांच अधिकारी ने इस बावत शिकायतकर्ता और यूपी बिजली मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन को भी जांच रिपोर्ट रजिस्ट्रार को प्रेषित करने की जानकारी दी। ‘हिन्दुस्तान’ में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। वहीं, शिकायकर्ता ने आयुक्त को पत्र लिखकर उप निबंधन सहकारिता व सहायक निबंधन सहकारिता कार्यालय से भी कोई सहयोग नहीं मिलने आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि यूपी इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज क्रेडिट सोसाइटी (फेसू) का पावर कारपोरेशन से करार है।