विद्युत विभाग:यू०पी० नेडा की अध्यक्षता में सोलर रूफटाप की स्थापना में हो रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु कार्यशाला

वाराणासी 22 दिसंबर:प्रबन्ध निदेशक, पू०वि०वि०नि०लि०, वाराणसी एवं निदेशक, यू०पी० नेडा, लखनऊ की अध्यक्षता में नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल की निर्धारित व्यवस्था के अनुसार रूफटाप संयंत्रों की स्थापना हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत डिस्काम द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों यथा-टी०एफ०आर० की अनुमति, नेटमीटर की उपलब्धता / नेटमीटर टेस्टिंग एवं संयंत्र की ज्वाइंट कमिशनिंग रिपोर्ट, विद्युत बिलिंग / विद्युत बिलो का समायोजन आदि में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन यू०पी० नेडा के द्वारा पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि0, वाराणसी के सभागार में किया गया जिसमें डिस्काम के समस्त मुख्य अभियन्ता (वितरण), अधीक्षण अभियन्ता (वितरण), अधिशासी अभियन्ता (वितरण) एवं यू०पी० नेडा के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में अनुपम शुक्ला, निदेशक यू०पी० नेडा के द्वारा अवगत कराया गया कि घरेलू क्षेत्र में सोलर रूफटॉप योजना के अन्तर्गत संयत्रो की स्थापना पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में घरेलू उपभोक्ताओं हेतु एम०एन०आर०ई० पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके यू०पी० नेडा द्वारा पंजीकृत कुल 452 अद्द वेन्डरों के माध्यम से सोलर रूफटॉप की स्थापना किया जा रहा है। निदेशक यू०पी० नेडा के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उ०प्र० सौर उर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत 10 किलोवाट भार क्षमता तक के ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप संयत्रों को राज्य विद्युत निरीक्षक / विद्युत सुरक्षा के एन०ओ०सी० की आवश्यकता नेट मीटरिगं हेतु नहीं है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उ०प्र० सौर ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत 600 मेगावाट सौर्य क्षमता का सृजन सोलर रूफटाप के माध्यम से किया जाना लक्षित है जिसमें घरेलू, वाणिज्य एवं अन्य क्षेत्र सम्मिलित है।
शम्भू कुमार, प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा कार्यशाला में उपस्थित डिस्काम के समस्त अधिकारियों को अपने अधीनस्थों से सोलर रूफटॉप के माध्यम से प्राप्त हो रहे आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कराते हुए समय से नेटमीटरिंग / नेटबिलिंग, टेक्निकल फिजिबिलिटी रिपोर्ट, स्थापना रिपोर्ट आदि की समस्याओं को निराकरण कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अनुपम शुक्ला निदेशक, यूपीनेडा लखनऊ, राजेन्द्र प्रसाद निदेशक (तकनीकी एवं वाणिज्य), आर.के. जैन, निदेशक (का०प्र० एवं प्रशासन) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि० एवं चन्द्रजीत कुमार मुख्य अभियन्ता (आर०डी०एस०एस०), अजय कुमार वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-1, यूपीनेडा, अजय कुमार द्वितीय, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-2, यूपीनेडा, के द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।