पूर्वांचल

विद्युत विभाग:वातानुकूलित निगम दरबार की चौखट पर फरियाद के बाद दर-दर भटकते संविदाकर्मी पहुँचे प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय:गबन पर शम्भू खामोश

वाराणासी 13 जुलाई:शम्भू के दरबार मे न्याय की फरियाद लगाने के बाद संविदाकर्मियों को मिले न्याय न मिलने पर आज संविदाकर्मियों ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्याल,वाराणासी के दरबार मे न्याय की गुहार लगाई।
उल्लेखनीय है कि पूर्वान्चल निगम के 3 जोनों में बिलिंग कार्य के लिए बिलिंग एजेंसी,स्टर्लिंग कंपनी द्वारा हजारों (संविदाकर्मियों) मीटर रीडरों का पिछले 2-3 वर्षों का करोड़ो का EPF औऱ पिछले 4 माह का वेतन लेकर फरार हो गई। संविदाकर्मियों एव विद्युत संविदा मज़दूर संध,वाराणासी द्वारा लगातार पूर्वान्चल प्रबंधन से शिकायतें की जाती रही पर पूर्वान्चल प्रबंधन ने आज तक EPF के करोड़ो गबन करने औऱ 4 माह का वेतन हड़पने के संबंध में कोई कार्यवाही नही की,प्रबंधन द्वारा स्टर्लिंग कंपनी को सिर्फ पत्राचार किया गया औऱ लगातार उनको भुगतान करते रहे।पूर्वान्चल प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से अंततः स्टर्लिंग कंपनी फरार हो गई।
पिछले 6 दिनों से बिलिंग का काम बंद कर संविदाकर्मी पूर्वान्चल प्रबंधन के आलीशान वातानुकूलित दरबार के बाहर अपने वेतन औऱ गबन किये गए EPF के करोड़ो रूपये पाने की अरदास लगा रहे है जिसपर पूर्वान्चल प्रबंधन के द्वारा हमेशा की तरह सिर्फ आश्वासन दिया दूसरी तरफ़ प्रबंधन बंद पड़े बिलिंग कार्य को करवाने के लिए दूसरी कंपनी को वर्क आर्डर किया औऱ प्रबंधन के अधिकारी फ़रार कंपनी पर FIR के लिए संविदाकर्मियों को कह रहे है कि आप लोग खुद FIR करे।
प्रबंधन के इस रवैये से परेशान संविदाकर्मी आज दिनांक 13/07/2024 को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय, वाराणासी में जज्ञापन सौंपा।
जिसमें ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों वर्षो से कार्यरत संविदा/निविदा कर्मचारियों ज्वलंत समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए अपनी प्रमुख मांगें रखी जिसमें।
1- मार्च 2023 में विधुत संघर्ष समिति के आंदोलन के दौरान निष्कासित संविदाकर्मियों बहाली किया जाये।

2-मैर्सस स्टर्लिंग कंपनी के 4200 मीटर रीडर कर्मचारी चार माह का वेतन एवं इपीएफ ईएसआईसी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई एवं सभी कर्मचारियों की सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए।

3- वर्ष 2017 से मण्डल स्तर पर बाह्य एजेंसियां विभिन्न खण्डों द्वारा 547सविदा कर्मचारियों 5.81.36.657,00 बकाया वेतन भुगतान औऱ संघ के द्वारा उoप्रoपाoकाoलिo से औऱ पूoविoविoनिo लिo को किये गए पत्राचार पर जांच कराई जाये।
इसी प्रकार अन्य मांगों को रखा गया और अनुरोध किया गया है प्रबंधक से त्रिपक्षीय वार्ता हो जिससे समस्या का निराकरण हो सके।

ज्ञापन देने के समय भारतीय मजदूर संघ के राजेश कुमार के साथ डॉo दूधनाथ प्रदेश उपाध्यक्ष,रामकृष्ण गुप्ता काशी संभाग प्रमुख, क्षेत्रीय अध्यक्ष जमुना पाल, पूर्वाचल विधुत संविदा मजदूर संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्वान्चल मंत्री मनोज गुप्ता, दिपक प्रजापति, राकेश सिंह,अजीत कुमार,संदीप कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद शहाबुद्दीन,बालमुकुंद,प्रमोद शर्मा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओं साथ रहें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *