विद्युत विभाग:वाराणसी में एक तरफ़ तबादले पर जोर तो दूसरी तरफ़ आंदोलन का शोर :संगठनों के पदाधिकारियों के उत्पीड़नात्मक स्थानांतरण की निंदा

वाराणसी 16 जून:वाराणसी में बिजलीकर्मियों ने कहा कि तत्काल ये राज्य सरकार के स्थानांतरण पॉलिसी के विपरीत आज के समस्त स्थानांतरण निरस्त नही हुये तो प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे बिजलीकर्मी*
पूर्वांचल के किसी भी अधिकारी ने 15 जून तक स्थानांतरण नही किया है इसका मतलब अब जितने स्थानांतरण आदेश जारी होंगे वो सरकार के स्थानांतरण पॉलिसी को ठेंगा दिखाने वाला होगा,
33/11के0वी0 विधुत उपकेंद्र राजातालाब पर दोपहर-3 बजे से बिजलीकर्मीयो ने जनजागरण सभा कर बिजली के निजीकरण के खिलाफ अपनी राय रखी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने बिजली के निजीकरण को एक स्वर में जनहित के विपरीत बताते हुये बिजलिकर्मियो के साथ इसके विरोध में प्रदर्शन करने का दिया आश्वाशन। कल चौकाघाट विधुत उपकेंद्र पर जनजागरण सभा दोपहर-3बजे से होगी,
संघर्ष समिति वाराणासी ने मुख्य अभियंता वाराणासी क्षेत्र प्रथम को संविदाकर्मियों का कटा वेतन 48घंटो में न मिलने पर दिया आंदोलन का नोटिस।
विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले आज 33/11के0वी0 विधुत उपकेंद्र राजातालाब पर दोपहर-3बजे से बिजलीकर्मीयो ने जनजागरण सभा जिसमे बिजलिकर्मियो के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुये ,कल चौकाघाट विधुत उपकेंद्र पर होगी जनजागरण सभा दोपहर-3बजे से ।
संघर्ष समिति वाराणासी ने मुख्य अभियंता वाराणासी क्षेत्र प्रथम को संविदाकर्मियों का कटा वेतन 48घंटो में न मिलने पर दिया आंदोलन का नोटिस।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत एवं पुर्वांचल किसान यूनियन के पदाधिकारी योगिराज जी ने बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को आमजनमानस, किसानों के हितों के विपरीत बताते हिये कहा कि हमलोगों को भी पता है कि अपने ही प्रदेश के नोएडा में किसानों को मुफ्त बिजली नही मिल पा रही है जबकि पूरे प्रदेश के समस्त बाकी जिलो के किसान मुफ्त बिजली से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे है। योगिराज ने एयर इंडिया की फ्लाइट जो हाल ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी इस घटना को निजीकरण का उदाहरण बताया।
ग्राम प्रधान -बभनियाव रामप्रकाश जी,ग्राम प्रधान-चंदापुर राजेन्द्र प्रसाद, ग्राम प्रधान-गजापुर-रामबाबू ,ग्रामप्रधान-व्येमचंडी विजय कुमार गुप्ता,ग्रामप्रधान-गंगापुर- शिवा सिंह,ग्रामप्रधान- राजातालाब-ओमप्रकाश पटेल ने एक स्वर में बिजली के निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को सपोर्ट करते हुए कहा कि ऊर्जा प्रबन्धन बार-बार पता नही क्यो बिजली का निजीकरण करना चाहता है जबकि देश के सबसे ज्यादा योग्य आई0ए0एस0 प्रबन्धन जो इस विभाग को पिछले 25साल से चला रहा है और वो इस विभाग का घाटा गिना रहै है जबकि घाटे का सबसे बड़ा कारण ये लोग खुद ही है और इस विभाग में गलत नियत से रिक्त पड़े पदों को न भरना है क्योंकि जिस सेक्टर में स्टाफ ही नही होगा वहाँ कोई भी प्लान सफल ही नही सकता साथ ही सभी ने अपने स्तर से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग करने का आश्वासन दिया।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज प्रशासनिक आधार पर बैक डेट में श्रम संगठनों के पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया जबकि स्थानांतरण पॉलिसी 15जून तक ही था साथ ही ये भी बताया गया कि 15तारीख तक पुर्वांचल के किसी भी अधिकारी ने स्थानांतरण नही किया था इसका मतलब अब जो भी सूची जारी होगी वो बैक डेट की होगी जिससे प्रबन्ध निदेशक कटघरे में खड़े हो गए है इस उत्पीड़नात्मक स्थानांतरण का समस्त बिजलिकर्मियो ने घोर निंदा करते हुये कहा कि तत्काल ये स्थानांतरण निरस्त नही हुआ तो प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जबरदस्त अनिश्चकालीं प्रदर्शन किया जाएगा।
मीडिया सचिव अंकुर पाण्डेय ने बताया कि बनारस के संविदाकर्मियों का माह मई के वेतन जो इस महीने संबंधित फर्म द्वारा फेसिअल अटेंडेंस के हिसाब से काट दिया गया है ,जबकि संघर्ष समिति पुर्वांचल कमेटी ने प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल को पत्र लिखकर 2महीने पहले ही आग्रह किया था कि किसी भी बिजलीकर्मी को स्मार्टफोन नही दिया गया है और न ही डाटा की व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया साथ ही ऊर्जा जनशक्ति ऐप भी सुरक्षित नही है उसके बावजूद फेसिअल अटेंडेंस को आधार मानकर वेतन काटने का समस्त बिजलीकर्मी घोर निंदा करते है और आज बनारस के संघर्ष समिति ने मुख्य अभियंता वाराणासी क्षेत्र प्रथम को 48घण्टे का अल्टीमेटम देते हुये कहा कि 48घंटे से पहले सभी संविदाकर्मियों का कटा वेतन नही मिला तो 48घण्टे बाद जबरदस्त प्रदर्शन बिजलीकर्मी करेंगे।
सभा को सर्वश्री ई0 संतोष कुमार,शिवजीत यादव, वेदप्रकाश राय, अंकुर पाण्डेय,प्रशांत सिंह, अनिल पाण्डेय,आलोक कुमार, कल्लू राम,सुरेश कुमार,रविन्द्र कुमार,विवेक राणा,प्रशांत सिंह,उदयभान दुबे,मनोज यादव,समीर पाल, आदि ने संबोधित किया।