पूर्वांचल

विद्युत विभाग:वाराणसी में निजीकरण के विरुद्ध आंदोलन तेज:प्रबंधन निकाल रहा है बिजलीकर्मियों पर भड़ास: बिजलीकर्मी भी झुकने को तैयार नही

वाराणसी 18 जून बनारस के बिजलिकर्मियो ने लेढुपुर विधुत उपकेंद्र पर जनजागरण सभा के दौरान प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल पर जमकर बोला हल्ला, 2 महीने पहले की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध कर रहे बिजलिकर्मियो के खिलाफ उत्पीड़न के उद्देश्य से सरकार के स्थानांतरण नीति के विपरीत स्थानांतरण कर निकाल रहे भड़ास।

कल संविदाकर्मियों के कटे वेतन सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर बिजलीकर्मी करेंगे जबरदस्त अनिश्चितकालीन सत्याग्रह,

बिजलिकर्मियो ने कहा स्थानांतरण या अन्य कोई कार्यवाही निजीकरण के आंदोलन को कमजोर नही कर सकती बल्कि और आक्रोश पैदा करेगी, प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल से पुर्वांचल के समस्त बिजलीकर्मी कल स्थानांतरण की करेंगे मांग

विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले लेढुपुर विधुत उपकेंद्र वाराणासी पर जबरदस्त जनजागरण सभा जिसमे बिजलिकर्मियो ने प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल द्वारा सरकार की स्थानांतरण नीति के विपरीत बैक डेट में बिजलिकर्मियो की समस्या को दूर न करके उनका स्थानांतरण किया जा रहा है।
कल संविदाकर्मियों के बिना मोबाइल और डेटा की व्यवस्था किये फेसिअल अटेंडेंस को आधार मानकर संविदाकर्मियों का वेतन काट दिया गया उक्त के साथ ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर बिजलीकर्मी करेंगे जबरदस्त प्रदर्शन।
सभा को संबोधित करते हुये आज क्षेत्रीय जनता पिंटू सिंह ने बताया कि निजीकरण का एक छोटा उदाहरण ये है कि निजी कम्पनी के लोग रीडिंग कर रहे है और निजी कम्पनी के लोग मीटर लगा रहे उससे आम जनता कितनी परेसान है अधिकतम लोगो को सही बिल नही मिल रहा वही मेरा स्वयं के यहाँ जी0एम0आर0 कम्पनी द्वारा मीटर को लेकर मुझे कई दिन से परेसान है।
वक्ताओ ने बताया कि आज जनजागरण सभा मे भारी संख्या में शामिल बिजलिकर्मियो ने संघर्ष समिति पदाधिकारियो से अपनी गुस्से का इजहार करते हुये तत्काल हड़ताल जैसे निर्णय लेने का जोरदार मांग किया । बिजलिकर्मियो ने कहा कि प्रबन्ध निदेशक महोदय स्वयं बिजलिकर्मियो को नौकरी से निकालकर आज बिजली व्यवस्था नही चला पा रहे है तो अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपना केवल गुस्सा निकाल रहे है।
वक्ताओ ने आज की सभा मे ये बात प्रमुखता से उठाया कि 2 महीने पहले पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रबन्ध निदेशक महोदय को दिया गया है किंतु आज तक समस्याओं को निदान करना तो दूर की बात है आज तक द्विपक्षीय वार्ता द्वारा समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास नही किया गया ,हद तो अब हो गयी कि कल संघर्ष समिति ने उनके कार्यालय पर सत्याग्रह की नोटिस देने के बाद ही आज तक वार्ता द्वारा सत्याग्रह को जनहित में टालने के भी प्रयास नही किया गया।
वक्ताओ ने आज कहा कि प्रबन्ध निदेशक द्वारा राज्य सरकार के नीतियों के विपरीत को ठेंगा दिखाकर काम किया जा रहा है उसके बावजूद माननीय मुख्यमंत्री जी जो पूरे देश मे ईमानदारी का मिशाल माने जाते है वो कैसे इस अधिकारी को 3 साल से एक ही जगह सरकार को बदनाम करने वाले कार्य करने हेतु क्यों छोड़े हुये है । बिजलिकर्मियो ने आज कहा कि किसी कीमत पर ये बिजलीकर्मी इनको सरकार की नीतियों के खिलाफ कार्य नही करने देंगे और कल प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जबरदस्त सत्याग्रह किया जाएगा और जब तक ये पांच सूत्रीय समस्याओ का समाधान नही करेंगे तब तक ये 24घंटे लगातार अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी रहेगा ।
वक्ताओ ने कहा कि स्थानांतरण या अन्य कोई भी कार्यवाही निजीकरण के आंदोलन को कमजोर नही कर सकती बल्कि ऐसे कार्यवाहियों से बिजलिकर्मियो में और आक्रोश पैदा करेगी साथ ही प्रबन्ध निदेशक से समस्त बिजलीकर्मी सामुहिक स्थानांतरण की करेंगे मांग।
सभा की अध्यक्षता ई0 के0के0 ओझा ने एवं संचालन उमेश यादव ने किया।
सभा को सर्वश्री ई0मनोज गुप्ता,ई0पंकज कुमार,अंकुर पाण्डेय,उदयभान दुबे,धर्मेन्द्र यादव,ई0आजाद,ई0आदित्य पाण्डेय,ई0 रोहित राय, रमेश कुमार, अरुण गुप्ता,रजनीश कुमार,मो0 हारिश, रोहित कुमार,चंद्रशेखर कुमार,परमिंद्र, विनीत कुमार आदि ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *