विद्युत विभाग:सरकार की OTS योजना के दूसरे चरण में भी पूर्वान्चल निगम रहा फ़िसड्डी:आकड़ो की बाज़ीगरी में प्रथम

वाराणासी 30 नवम्बर:””””””शम्भू राज में संभव””””””उपभोक्ताओं को विद्युत के बकाये बिजली बिलो के लिए योगी सरकार की एकमुश्त समाधान योजना (OTS) योजना के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के दिनांक 14.12.23 के आकड़ो के अनुसार पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम उपभोक्ताओं के पंजीकरण औऱ बकाये एरियर की वसूली में अन्य निगमो के सापेक्ष दूसरे चरण में भी फिसड्डी रहा।
प्रथम चरण
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में पूर्वान्चल निगम के प्रबंध निदेशक, शम्भू कुमार आईएएस की OTS योजना के सुरुवात में प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रचार-प्रसार औऱ प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा अपनी टोपी उसके सिर करने के तमाम तिकड़म करने के बावजूद UPPCL के 27 नवंबर के आकड़ो के अनुसार पूर्वान्चल निगम 80 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के सापेक्ष 6.34% ही पंजीकरण औऱ बकाये एरियर की राशि का मात्र 3% ही वसूली हो पाई थी। जबकी एकमुश्त समाधान योजना (OTS) योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने पर अधिक लाभ(सर चार्ज पर 100 ℅) बकाये बिजली बिलों के सापेक्ष मिलना था।
दूसरा चरण
पूर्वान्चल निगम की 27 नवंबर के बाद 14 दिसंबर तक बकाया वसूली में मात्र 2.1% की बढ़ोत्तरी तो पंजीकरण में मात्र 4.25% की
दूसरे चरण में UPPCL के 14.12.23 के आकड़ो के अनुसार पूर्वान्चल निगम 80,45,148 उपभोक्ताओं के सापेक्ष 10.59% उपभोक्ताओं का पंजीकरण में फ़िसड्डी तो बकाये एरियर रू० 18,892.53 करोड़ की राशि के सापेक्ष का 5.1% वसूली कर प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण में भी फिसड्डी रहा।
वही पर पश्चिमांचल निगम बकाये एरियर की वसूली में पहले नम्बर पर तो उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने में दूसरे नंबर पर है।
दक्षिणांचल निगम बकाये एरियर की वसूली में दूसरे नंबर पर तो उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने में तीसरे नंबर पर है।
मध्यांचल निगम बकाये एरियर की वसूली में तीसरे नंबर पर तो उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने में चौथे नंबर पर है।
केस्को निगम बकाये एरियर की वसूली में चौथे नंबर पर तो उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने में पहले नंबर पर है।
आकड़ो की बाज़ीगरी
वही कई अधिकारियो ने बताया कि OTS योजना में पूर्वान्चल बकाये एरियर की वसूली में पूर्वान्चल निगम ने अब तक 965.41 करोड़ की वसूली कर अन्य निगमो के सापेक्ष जबरदस्त सफलता हासिल की।