विद्युत विभाग:सहायक अभियंता औऱ JMT निलंबित: बिजली चोरी,नही की कार्यवाही:स्मार्टसिटी में बिजली चोरों से अवैध वसूली गैंग का होता खुलासा
वाराणासी 3 सितंबर:”“””अवैध वसूली का गैंग”””वाराणासी शहर में लाखों की बिजली चोरी पकड़े औऱ अवैध वसूली करने के बाद बिजली चोरों को बरी करने के एक के बाद एक मामलों के ख़ुलासे से हड़कंप मचा हुआ है जो भी मामले उज़ागर हो रहे है सभी मे खंड के अधिकारियो समेत लाइनमैनो समेत मीटर विभाग की संलिप्तता पकड़ी जा रही है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में केबल बाई पास कर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर कोई कार्यवाही न करने,मामले में सिर्फ नया मीटर लगा कर चोरी प्रकरण को रफादफा करने के 1 महीने बाद वायरल वीडियो से हुए ख़ुलासे पर प्रदीप गुप्ता,सहायक अभियंता औऱ निर्मल चटर्जी तकनीशियन(मीटर) को निलंबित किया गया।
मामला वाराणासी के वितरण खंड-प्रथम के भदैनी उपकेंद्र के अंतर्गत का है मामले में प्रबंध निदेशक, शम्भू कुमार द्वारा कड़ी कार्यवाही करते आशीष कुमार,अधिषासी अभियंता का तबादला का भी तबादला करते हुऐ उमेश कुमार,सहायक अभियंता मीटर,मीटर औऱ नेहा कुमारी,अवर अभियंता,मीटर को चार्ज शीट थमाई गई।
कुछ दिनों पूर्व दशाश्वमेध क्षेत्र गोल्डन लॉज में लाखो की चोरी कराये जाने पर निलंबित अवर अभियंता,गुप्तेश्वर राव औऱ निलंबित तकनीशियन(लाइन) तपन चटर्जी को इस मामले में भी चार्जशीट दी गई।
सूत्र बता रहे है कि इस अवैध वसूली गैंग में फुट पड़ जाने से गैंग के सदस्यों द्वारा चोर पकड़े जाने के पुराने वीडियो वायरल किये जा रहे है।