विद्युत विभाग अधिकारियो की लापरवाही से अकुशल कर्मी को चढ़ाया खंभे पर, लगा करंट,गिरने से सिर में लगी गंभीर चोट
वराणसी11 दिसंबर : विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियो का नतीजा पांडेयपुर उपकेंद्र पर तैनात एक अकुशल कर्मचारी सोमवार की रात करंट लगने से बिजली खंभे से गिरकर घायल हो गया। उसके सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। उसकी हालत नाजुक है।
किसी उपभोक्ता ने पांडेयपुर उपकेंद्र में फॉल्ट की सूचना दर्ज कराई थी। इस पर लाइनमैन प्रेमनाथ साहनी को लेकर फॉल्ट दूर करने पहुंचे। मानसिक अस्पताल के समीप गड़बड़ी मिली। लाइनमैनों ने अकुशल कर्मचारी प्रेमनाथ को पोल पर चढ़ा दिया गया। फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से वह नीचे आ गिरा। साथियों ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी। अधिशासी अभियंता एके धर्मा ने एसडीओ और जेई को अस्पताल भेजा। एक्सईएन के अनुसार कर्मचारी की हालत में सुधार है। मामले की जांच कराई जाएगी।