पूर्वांचल

विद्युत विभाग: अवर अभियंता विकास दुबे निलंबित:विद्युत चोरी पर बीजेपी नेता पर की थी कार्यवाही:विभाग की छवि धूमिल करने और मानसिक परेशानी के आरोप में निलंबित 

वाराणासी 28 सितंबर:”””शम्भू की लीला न्यारी”””पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,शम्भू कुमार आईएएस ने विजलेंस टीम,वाराणासी के अवर अभियंता विकास दुबे को निलंबित किया।
कार्मिक एवं जनसंपर्क अधिकारी,पूर्वांचल निगम ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया कि उपभोक्ता प्रभाकर मिश्रा के परिसर पर मीटर खराब होने के कारण डायरेक्ट बिजली सप्लाई की गई थी किंतु अवर अभियंता, प्रवर्तन दल, वाराणासी विकाश दुबे द्वारा चोरी का आरोप लगा कर गलत कार्यवाही की गई जिससे उपभोक्ता को मानसिक परेशानी औऱ विभाग की छवि धूमिल हुई जिसके लिए अवर अभियंता विकास दुबे प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये जिसपर प्रबंध निदेशक ने अवर अभियंता को निलंबित कर निगम मुख्यालय से अटैच किया।
जानकर बताते है कि विभाग में खराब मीटर की शिकायत पर उपभोक्ता के परिसर पर खराब मीटर उतरते समय ही नया मीटर लगाने का नियम है न की खराब मीटर उतार कर डायरेक्ट बिजली सप्लाई देने का। IGRS पर तमाम खराब मीटर की शिकायतो की भरमार है पर मीटर की कमी के कारण अधिकारी यह लिख कर शिकायत निस्तारित कर रहे है कि जल्द ही मीटर बदल दिया जायेगा न की खराब मीटर उतार कर डायरेक्ट बिजली सप्लाई कर कुछ दिन बाद नया मीटर लगा दिया जाएगा यह लिख कर।
उल्लेखनीय है कि वाराणासी में बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा के विरुद्ध विद्युत चोरी पर FIR की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम बीजेपी नेता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भेलूपुर स्थित बिजली थाने/कार्यालय पर जमकर बवाल काटा था औऱ आरोप लगाया था कि उनके यहां पर मीटर खराब हो गया था इसकी सूचना उन्होंने फुलवरिया के अवर अभियंता को दी थी अवर अभियंता ने लाइनमैन को भेजा और मीटर खराब बताते हुए वहां से लाइन काट कर जोड़ दिया औऱ जल्द ही नया मीटर लगा दिया जायेगा की बात कही, इसके कुछ दिन बाद 26 सितम्बर को वहां पर विजलेंस के एक दरोगा और दो सिपाही पहुंचते हैं और कहते है कि यहां पर बिना मीटर के ही बिजली जलायी जा रही है औऱ उनसे 30 हजार रुपये की मांग की गयी।बीजेपी नेता ने कहा कि मीटर से लाइन काटते समय वीडियोग्राफी भी करायी गयी थी।घंटों चली पंचायत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता ने फुलवरिया अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।
वही विजलेस की टीम का कहना था कि उन्हें फुलवरिया गंगापुरी कॉलोनी में बिजली चोरी की सूचना मिली थी जिसकी जांघ के लिए टीम मौके पर गयी थी लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। इसके बाद जानकारी मिलने पर बगल के घर में जांच करने पहुंची तो वहां पर प्राभाकर मिश्रा के आवास पर बिना मीटर के बिजली चलते पायी गयी थी 4 किलोवाट के लोड के साथ AC भी चलती मिली,सारी चीजों की वीडियोग्रामी कराने के आद तुरंत रिपोर्ट भरी गयी और बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।
*बली का बकरा अवर अभियंता*

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *