एक झलक
विद्युत विभाग: अवर अभियंता निलंबित:छोटे बकयदारो पर कार्यवही में मंत्री की नाराज़गी के हुए शिकार
वाराणासी 21 सितंबर:पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही औऱ राजस्व वसूली में अवर अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं की बिजली बंद करने पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की नाराज़गी के बाद अवर अभियंता को निलंबित किया गया।
अवर अभियंता लवकुश यादव पर दिनांक-20.09.24 को 33/11 केवी उपकेंद्र-पड़री के अन्तर्गत ग्राम-नकटी मिस्रोली, मिर्जापुर मे यादव बस्ती में लगे 10 केवीए ट्रांसफार्मर का फ्यूज खोल कर पूरी बस्ती की विद्युत आपूर्ति को बाधित करने पर मंत्री की नाराजगी व्यक्त करने पर अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल-फतहाँ मिर्जापुर ने शासन के बड़े बकायेदार पर कार्यवाही के निर्देशों के विरुद्ध छोटे बकयदारो की पूरी बस्ती की विद्युत आपूर्ति बाधित करने के प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर निलंबना की कार्यवाही की।