विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही , स्कूल बस पर गिरा जर्जर बिजली का पोल
गाजीपुर 30 सितंबर :उ प्र सरकार की बड़ी बड़ी योजनाओं के बाद भी जर्जर पोल और तारों के जाल से दुर्घटना होना आम बात हो गयी है गाजीपुर शहर के कोयला घाट-मियापुरा मुहल्ला स्थित शाह फैज स्कूल के बस पर स्कूल के पास ही गड़े जर्जर बिजली का पोल गिर गया। संयोग अच्छा रहा की कोई हादसा नहीं हुआ। स्कूल बस में चालक और परिचालक के साथ 18 बच्चे बैठें थे। पोल गिरते ही चालक ने तत्परता दिखाई और बस यथा स्थिति में रोक सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इधर घंटों तक बिजली कर्मियों का कोई अतापता नहीं था। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को जानकारी होने पर तत्काल अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता भेज दिया। जिसके बाद बस आगे के लिए रवाना हुई। शहर के कोयला घाट-मियापुरा मुहल्ला स्थित एक स्कूल बस पर स्कूल की छुट्टी होने पर करीब 11 बजे 18 बच्चों को लेकर स्कूल से निकली। स्कूल के गेट के पास ही जर्जर एलटी बिजली पोल बस की छत पर गिर पड़ा। बस के चालक ने बताया कि स्कूल की छुट्टी 10.45 बजे होती है। 11 बजे बस में 18 बच्चों को लेकर स्कूल के गेट से आगे बढ़ते ही भरभरा कर बिजली का पोल बस की छत पर गिर गया। संयोग अच्छा रहा की कोई हादसा नहीं हुआ। तत्काल सभी बच्चों को बस से निकाल दिया गया। आसपास के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दिया करीब एक घंटे तक कोई बिजली कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही तत्काल अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता को मौके पर भेज दिया गया। साथ ही इस मुहल्ले के सभी जर्जर पोल को बदलने का निर्देश दिया गया है। बता दे की कुछ हफ्ते पहले विद्यालय प्रशासन द्वारा अधिशासी अभियंता के नाम पर पत्र भी जारी कर दिया गया जिसमें जर्जर पोल सहित विद्यालय के आसपास स्थित जर्जर तारों के बारे में भी लिखा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही जर्जर तार और पोल को बदला गया। आखिरकार आज विद्युत विभाग के मनमानी के चलते हादसा होते-होते रह गया। अगर इस हादसे में किसी बच्चे की जान चली जाती तो क्या विद्युत विभाग इसकी जिम्मेदारी लेता।