ताज़ातरीन
विद्युत विभाग :गोरखपुर EDD1में लाईन सिपटिंग का बड़ा खेल

गोरखपुर 13 जनवरी : EDD 1 मोहद्दीपुर डिवीजन FCI बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता द्वारा बड़े पैमाने पर लाईन सिपटिंग का उद्योग चलाया जा रहा है सूत्र बताते है कॉलोनीज़रो को लाभ पहुंचाने के लिये बगैर विभागीय अनुमोदना के करीम नगर चरगावा में आज सुबह LT लाईन के तीन पोल सिप्ट किए गये, फतेहपुर डिहवा में 11000kv के एक पोल सिपटिंग का काम पूरा हो चुका है, आज रात्री कंचनपुर क्षेत्र के रिगल मैरेज हाल के पीछे 11000KV की लाईन के तीन पोल सिपटिंग का कार्य जारी है,
इस संबंध में उपभोक्ता की आवाज द्वारा मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी दे दीगयी है