विद्युत विभाग :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को दूसरीबार बैक ने दिया झटका, नही हटा आई सी आई सी आई बैक से निगम का खाता
वाराणसी 12 सितंबर :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को लगातार बैक द्वारा दूसरी बार बड़ा झटका लगा है पहली घटना निगम मे तैनात लेखाकार केशवेन्द्र द्विवेदी द्वारा बैक से मिलकर एक बड़ी योजना के साथ साठ गाठ से लगभग 7 करोड़ का चूना विभागीय लेखाकार ने लगते हुए एक बड़े गबन की घटना को अंजाम दिया खैर मामले की जांच चल रही है और लेखाकार केशवेन्द्र द्विवेदी जेल मे बंद है।
अभी इस गबन की घटना की आंग ठंडी नही हुई इसी बीच आई सी आई सी आई बैक की बड़ी लापरवाही ने निगम को एक बड़ा झटका दिया निगम मे काम करने वाली मैनपावर कम्पनियो के भुगतान की 23 करोड़ की फ़ाइल निगम द्वारा भुगतान के लिए बैक को भेजी गयी पर बैक ने 23 करोड़ की जगह उन सभी कम्पनियो को 46 करोड़ का भुगतान कर दिया औऱ कहा जा रहा है कि लापरवाही में हो गया वो तो निगम शुक्र मनाये कि कुछ फार्म के मालिको ने निगम को अवगत कर दिया।
पूर्वांच प्रबंधन द्वारा नही लिया गया बैक के विरुद्ध कड़ा एक्शन
23 करोड़ की जगह निगम के खाते से 46 करोड़ का भुगतान होने की जानकारी के बाद भी आई सी आई सी आई बैक के विरुद्ध निगम प्रबंधन द्वारा कोई बड़ा एक्शन नही लिया गया बल्कि बैक द्वारा डबल भुगतान वापस कराने मे डिस्काम के बड़े अधिकारी बैक का सहयोग करते देखे गए।
सूत्र बताते है कि खबर लिखने तक बैक अभी गलत भुगतान की रिकवरी करने मे आधी अधूरी सफलता की ओर बढ़ता नजर आ रहा है आश्चर्य की बात है वाराणसी की आई सी आई सी आई बैक की हेड ब्रांच मे इतनी बड़ी लापरवाही पर बैक ने दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की और डिस्काम प्रबंधन ने अभी बैक से अपने खाते को बंद भी नही किया।
आईसी आईसी आई बैक औऱ निगम के दोस्ताना संबंधों के सूत्रधार के खुलेंगे राज़
पड़ताल जारी है…….