पूर्वांचल

विद्युत विभाग: पूर्वांचल की तकनीकी इकाई औऱ सामग्री प्रबंधन में भ्रष्टाचार के फूटते गुब्बारे:गाजीपुर,चौकाघाट वाराणासी के बाद अब भदैनी पावरहाउस का 10 MVA ध्वत

वाराणासी 2 अक्टूबर:”””हाले पूर्वांचल निगम””””

10 MVA पावर परिवर्तको के जलने के दौर जारी

पूर्वांचल निगम में तकनीकी इकाई में भ्रष्टाचार औऱ सामग्री प्रबंधन के भ्रष्टाचार के गुब्बारे सार्वजनिक तौर पर फूटने लगे है।
पूर्वांचल में सामग्री प्रबंधन के द्वारा 210 ट्रांसफॉर्मर की खरीद में भ्रष्टाचार सामने आया जब वाराणासी के स्टोर ने ट्रांसफार्मरो को जाँच में फेल क़रार किया खैर ये मामला दबाने में प्रबंधन औऱ क़्वालिटी सेल लगा हुआ है।
पर अब पूर्वांचल के 10 MVA पावर परिवर्तको के फुकने का औऱ उसको छुपाने का दौर चालू है।
वाराणासी में लगभग 2 माह पहले भदैनी पावरहाउस पर लगे 10 MVA परिवर्तक ध्वस्त हो गया था जिसकी सूचना प्रबंधन से छुपाते हुए उसकी मरम्मत में लगे थे उपभोक्ता की आवाज ने इसको प्रमुखता से उठाया था।
आज फिर भदैनी उपकेंद्र पर 10 MVA का पावर परिवर्तक ध्वस्त हो गया।
पिछले 4-5 दिनों में वाराणासी में चौकाघाट, भदैनी बिजलीघर के दो 10 MVA तो गाज़ीपुर में एक 10 MVA परिवर्तक फूक चुके है।
खास बात तो यह है कि सभी जले पावर परिवर्तको की सूचना उच्चाधिकारियों से छुपी जा रही है।
पूर्वांचल निगम के तकनीकी इकाई के फेल होने औऱ सामग्री प्रबंधन की सामग्री खरीद में भ्रष्टाचार से उत्पन्न बिजली सप्लाई से रोज़ाना उपभोक्ता दो चार हो रहे है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *