पूर्वांचल

विद्युत विभाग: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लाइन हानियां कम करने को चला अभियान:बिजली चोरों में मचा हड़कंप

वाराणसी 14 जून: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की स्मार्ट सिटी में अधिशासी अभियन्ता न०वि०वि०ख०-चौकाघाट, वाराणसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रबन्ध निदेशक आईएएस शंम्भु कुमार के दिशा निर्देश पर एवं मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), निदेशक श्री शिशिर व मुख्य अभियन्ता (DP) श्री अरूनेश कुमार महोदय के नेतृत्व में स्थानीय अधिशासी अभियन्ता इं० कुमार सौरभ द्वारा बेनियाबाग उपकेन्द्र के काली महल फीडर पर वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया।
630 के०वी०ए० परिवर्तक पैनामा पर कुल 372 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई जिसमें 07 लोगों के परिसर पर सीधी चोरी पाई गयी। इसके अतिरिक्त चेकिंग टीम की सूचना मिलते ही लोगो द्वारा अपनी कटिया हटाने लगे।
जी०एम०आर० टीम के द्वारा कुल 37 मीटर जो परिसर के अन्दर स्थापित थे को स्मार्ट मीटर से परिवर्तित करते हुए मीटर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। टीम में उपखण्ड अधिकारी विद्यापीठ, उपखण्ड अधिकारी लहुराबीर, समस्त अवर अभियन्ता सहित लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी भी उपलब्ध थे। कुल 4 सदस्यीय 20 टीमों का गठन किया गया।
इस माह लगातार लान हानियों नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं अब तक 30 उपभोक्ताओं के विरूद्ध सीधी चोरी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जॉच में 72 लोगो के भार संयोजन भार से अधिक चलते पाये गये। निदेशक (वाणिज्य) श्री शिशिर ने निर्देश दिये कि लाइन हॉनियों को 20 प्रतिशत पहुँचाने तक लगातार चेकिंग की जाये।
उपकेन्द्र की जाँच में पाया गया कि पावर परिवर्तक सं0 01 एवं 02 से तेल से रिसाव को खत्म करने का निर्देश दिये एवं दैनिक रूप से विच्छेदन का प्रभावी अनुश्रवण करने के निर्देश दिये। बकायेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर राजस्व वृद्धि न होने पर अवर अभियन्ता व कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दियें। साथ ही 5 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों के उपकेन्द्र परिवर्तन करने के लिये निर्देश दियें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *