पूर्वांचल

विद्युत विभाग भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर विरोध सभा कर पूरे देश की भांति बनारस के बिजलिकर्मियो ने भी प्रदर्शन कर काला दिन मनाया

वाराणसी-3अक्टूबर: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर पुडुचेरी में शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे कार्यबहिष्कार पर प्रशासन द्वारा की गई दमनकारी रवैये के खिलाफ आज बिजलिकर्मियो ने प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने बताया कि पुडुचेरी में शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल के बाद बिजली कर्मी सभा कर रहे थे। रात 10.30 बजे इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के परिसर में घुसकर पुलिस ने प्रमुख पदाधिकारियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश की जिसके जवाब में 500 से अधिक बिजली कर्मियों ने उसी समय सामूहिक गिरफ्तारियां दे दी है।

जिसको लेकर देशभर के बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों का आवाहन है कि पुडुचेरी के बिजली कर्मियों के समर्थन में और केंद्र सरकार तथा पुडुचेरी सरकार के दमनकारी रवैया के विरोध में देश के सभी प्रांतों में सभी जनपदों और परियोजनाओं पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर काला दिन मनाया जाए के तारतम्य में आज भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर बनारस के बिजलिकर्मियो ने शाम -4बजे से 5बजे तक विरोध प्रदर्शन किया।

बैठक को सर्वश्री ई0 चंद्रशेखर चौरसिया ,आर0के0वाही, मायाशंकर तिवारी,राजेन्द्र सिंह,ए0के0 श्रीवास्तव, ए0के0 सिंह,वीरेंद्र सिंह,जिउतलाल, मदन श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, हेमंत श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल , अंकुर पाण्डेय, संतोष कुमार आदि पदाधिकारी ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *