ताज़ातरीन
विद्युत विभाग :वाराणसी के मुख्य अभियंता प्रथम का पश्चिमांचल तबादला

वाराणसी24 फरवरी :यूपी पावर कारपोरेशन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता-प्रथम (वितरण)आनंद प्रकाश का तबादला कर दिया है। उन्हें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम भेजा गया है। पश्चिमांचल निगम के मुख्य अभियंता (वितरण) अनिल कुमार जायसवाल को पूर्वांचल-डिस्कॉम में भेजा गया है। इसके अलावा डिस्कॉम से अटैच अधीक्षण अभियंता (कामर्शियल) सैयद अब्बास रिजवी को भी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में तबादला किया गया है। वहीं, शहरी इलाके में अवर अभियंताओं के खाली चल रहे पदों को भर लिया गया है। बताया जाता कि पावर कारपोरेशन के ओदश पर 20 जेई की तैनाती कर दी गई है। इसमें कुछ ऐसे जेई भी हैं, जिनके खिलाफ वर्तमान में जांच लंबित हैं। सूत्रों ने बातया कई जेई पुराने उपकेंद्र पर दोबारा नियुक्ति के लिए अफसरों पर दबाव बना रहे हैं।
पड़ताल अभी बाकी है