ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:21 अधिशासी अभियंता औऱ एक मुख्य अभियंता को लेकर निकली तबादला एक्सप्रेस: गोरखपुर जोन का प्रीमियम टिकट सबसे महंगा

वाराणासी 16 जून:पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बहुचर्चित तबादला एक्सप्रेस में मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर जोन का प्रीमियम टिकट पाने में आजमगढ़ जोन के मुख्य अभियंता आसुतोष श्रीवास्तव ने बाजी मारी।

पूर्वान्चल निगम की तबादला एक्सप्रेस में सरकार की तबादला नीति के सहारे तबादला उद्योग में 21 अधिशासी अभियंताओ के टिकट फाइनल कर एक मुख्य अभियंता को यात्रा पर भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि आजमगढ़ के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव पहले कुम्भ की मलाई के लिए प्रयागराज के टिकट के लिए तबादला एक्सप्रेस के स्टेशन मास्टर की टिकट विंडो से टिकट की लाइन में देखे जाने पर चर्चाओं का बाजार गर्म था।
पर बस्ती के मुख्य अभियंता ने बाजी मार दी थी तब से मछली की तरह बिन पानी के गुलाटी मारते अब जाकर सफलता हासिल करते नजर आए ।

यात्रीगण अधिशासी अभियान

1-विद्युत परीक्षा खंड, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में तैनात अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षा खंड मऊ

2- अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कौशांबी का अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, सिद्धार्थनगर

3- पूर्वांचल डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार चौधरी का अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड द्वितीय, आजमजगढ़

4- अधिशासी अभियंता आशीष कुमार चौहान का विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर, गाजीपुर से अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम गोरखपुर

5- अतुल रघुवंशी, अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय गोरखपुर

6- अधिशासी अभियंता भारत भूषण विद्युत परीक्षण खंड बस्ती से अधिशासी अभियंता पूर्वांचल डिस्कॉम में।

7- अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार, पूर्वांचल डिस्कॉम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पिपरी, सोनभद्र

8- अधिशासी अभियंता झान प्रकाश विद्युत वितरण खंड द्वितीय बस्सी से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय गोरखपुर।

9- अधिशासी अभियंता हरीश कुमार प्रजापति, पूर्वांचल डिस्कॉम से अधिशासी अभियंता सम्बद्ध कार्यालय विद्युत वितरण मंडल संत रविदास नगर भदोही।

10-अधिशासी अभिर्वता राहुल शर्मा का विद्युत वितरण खंड महराजगंज से अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय गोरखपुर।

11-अधिशासी अभियंता राजन कुमार को विद्युत वितरण खंड सकलडीहा, चंदौली से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम, गोरखपुर

12-अधिशासी अभियंता राजेश कुमार का पूर्वांचल डिस्कॉम से अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड, सिद्धार्थनगर

13-अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार प्रजापति का विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम गोरखपुर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर, गाजीपुर

14-अधिशासी अभियंता राम कुमार कुशवाहा का विद्युत वितरण खंड सिद्धार्थनगर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कौशांबी।

15-अधिशासी अभियंता राम नरेश का पुर्वांचल डिस्कॉम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय बस्ती

16-अधिशासी अभियंता सचिन कुमार सिन्हा का विद्युत वितरण खंड बरहज देवरिया से अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड अष्टम वाराणसी।

17- अधिशासी अभियंता संजय चादव का नगरीय विद्युत वितरण खंड अष्टम वाराणसी से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सकलडीहा चंदौली

18-अधिशासी अभियंता संघप्रिय गौतम को पूर्वांचल डिस्कॉम से अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड वस्ती

19-अधिशासी अभियंता सतीश चन्द्र का विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम गोरखपुर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरहज देवरिया।

20-अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता को विद्युत वितरण खंड पिपरी सोनभद्र से अधिशासी अभियंता विद्युत भण्डार खंड आजमगढ़।

21-अधिशासी अभियंता सोम दन का विद्युत वितरण खंड द्वितीय गोरखपुर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कुशीनगर।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *