विद्युत विभाग:62 वर्षीय बड़ बोले निदेशक ने संविदाकर्मियों की होली की फीकी: 62 वर्ष वाले ने 55 वर्षो वालो के चक्कर मे सभी को फसाया:जैन ने छीना संविदाकर्मियों का चैन

वाराणसी 11 मार्च:पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के निदेशक,कार्मिक जो पूर्व में कारपोरेशन मुख्यालय में डैडी के नाम से मशहूर रहे के द्वारा सूत्र बताते है कि अपने आका ऊर्जा प्रबंधन की बैठक में अवैध रूप से नियुक्त बड़के बाबुओं को खुश करने के चक्कर मे पूर्वान्चल निगम के हजारों संविदाकर्मियों की होली फीकी करने की पूरी तैयारी में है।
बड़ बोले निदेशक,कार्मिक पूर्वान्चल निगम के जनाब आर०के० जैन के द्वारा बैठक में 55 वर्ष वाले संविदाकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने औऱ उसके बाद भी संविदाकर्मियों की संख्या कम करने का दम्भ लखनऊ में भर दिया।
परन्तु पूर्वान्चल आते ही उनके भरे दम की हवा निकल गई आज तक 55 वर्ष वाले संविदाकर्मियों की छटनी नही हो पाई औऱ न ही 55 वर्ष से कम वाले संविदाकर्मियों का पूरा वेरिफिकेशन हो पाया।
जिसकी वजह से मार्च माह में मिलने वाला वेतन लटक गया। 13-14 मार्च को होली है औऱ संविदा कर्मी बिना वेतन के काम करने को मजबूर है।
वैसे निगम मुख्यालय के अंदर बाहर फर्मो के प्रतिनिधि अधिकारियो के बंगलो औऱ कार्यालय में होली की मिठाई और गिफ्ट के लिफाफे के साथ अधिकारी की होली मीठी कराते देखे जा सकते है।