विद्युत विभाग:EPF के करोड़ो लेकर फ़रार कंपनी पर मेहरबान निगम:न कार्यवाही न एफ़०आई०आर०:कंपनी बदलने की तैयारी के बीच बिलिंग व्यवस्था धड़ाम

वाराणासी 11 जुलाई: भ्रष्टाचारियो के पनाहगार बने पूर्वान्चल निगम के प्रबंधन द्वारा संविदाकर्मियों का 4 माह का वेतन औऱ 2-3 वर्षो के EPF का लगभग 15-20 करोड़ लेकर फरार स्टर्लिंग कंपनी पर अभी तक न कोई कार्यवाही न ही EPF गबन पर FIR दर्ज कराई गई।
दूसरी तरफ ठगे गये सैकड़ो संविदाकर्मियों(मीटर रीडरों) के पिछले 4 दिनों से बिलिंग का कार्य बंद कर देने से उपभोक्ताओं की बिलिंग नही हो पा रही है।
सूत्र बताते है पूर्वान्चल प्रबंधन द्वारा स्टर्लिंग कंपनी को भ्रष्टाचार पर वाक-ओवर पर वाक-ओवर दिये जाने के बाद अन्य निगमो में कार्यरत बिलिंग कंपनियों से संपर्क साधते हुए उनको पूर्वान्चल निगम में बिलिंग कार्य हेतु न्योता भेजा है।
असिस्टेंट बिलिंग भी बंद
मीटर रीडरों के काम बंद कर देने से क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बिलिंग के लिए मुख्य अभियंता वाराणासी क्षेत्र के द्वारा अपने अधीनस्थों पर दबाव बनाया कि लाइन स्टाफ कुशक/अकुशल संविदाकर्मियों से उपभोक्तओं की बिलिंग कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा असिस्टेंट बिलिंग के लिये मीटर रीडरों के साथ कुशल/अकुशल संविदाकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी प्रति दिन इसकी मॉनिटरिंग निगम मुख्यालय से लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय द्वारा होती थी।
सूत्र बात रहे है कि अधिषासी अभियंता/सहायक अभियंता/अवर अभियंता मुख्य अभियंता के इस फरमान से अत्याधिक दबाव में है क्योंकि ज़्यादातर लाइन स्टाफ संविदाकर्मियों को बिलिंग कार्य की जानकारी न होने के कारण राजस्व का नुकसान औऱ वसूली कम होने पर पर इन्ही पर कार्यवाही का डंडा चलता है।