विद्युत विभाग:MD के नंबर से 10 लाख ठगी की कोशिश: निगम मुख्यालय से एक शख्स पकड़ाया:पुलिस कर रही पूछताछ
वाराणासी 5 सितंबर:पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के मोबाइल नंबर की क्लोनिंग कर व्यक्ति ने 10 लाख रुपये ठगने की कोशिश की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार,आईएएस के मोबाइल की क्लोनिंग कर ठेकेदार गजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गजेंद्र को कॉल किया। खुद को MD बताते हुए साइबर फ्रॉड ने कहा कि कुछ देर में आपको यादव जी का फोन आएगा। यादव जी जैसा कहें कर दीजिएगा। थोड़ी देर बाद ठेकेदार के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई मोबाइल रिसीव करने पर कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बताया कि वह यादव बोल रहा है,कहा कि 10 लाख रुपये लखनऊ पहुंचना है MD साहब आपसे बोले होंगे।
शंका होने पर ठेकेदार ने प्रबंध निदेशक से संपर्क किया फ़ोन करने की पंचायत चल ही रही थी कि इस बीच ठेकेदार के पास व्यक्ति का फोन आता है कि वो निगम मुख्यालय में आ गया है।शंका के आधार पर उसे पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में दिनभर निगम मुख्यालय में पंचायत और चितईपुर थाने में हिरासत में लिए गए शख्स से दिनभर पूछताछ होती रही।
ठेकेदार गजेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से पुलिस को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है।
ख़बर लिखे जाने तक हिरासत में लिए गये शख्स से पूछताछ की जा रही थी।
मामले में आश्चर्य की बात है कि प्रबंध निदेशक,आईएएस के व्यक्तिगत नंबर को क्लोन कर 10 लाख की ठगी का प्रयास किया गया औऱ संदिग्ध शख्स की मौजूदगी निगम मुख्यालय में पाए जाने पर न तो MD न तो निगम प्रबंधन ने कोई तहरीर पुलिस को दी।