विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने पर्यावरण दिवस पर छह स्थानों पर किया पौधरोपण
वाराणसी5जून:विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विधानसभा क्षेत्र वाराणसी कैन्ट में छह स्थानों पर किया पौधारोपण।
सर्वप्रथम विधायक ने आरएसएस की केशव शाखा के स्वयंसेवकों के साथ संत रघुवर नगर में पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया। तत्पश्चात सूर्या फाउंडेशन और नगर निगम कर्मियों के साथ विधायक ने शिवाजी नगर कॉलोनी में वृक्षारोपण किया। पाणिनि कन्या महाविद्यालय, छावनी स्थित मां चण्डिका माता मंदिर व कैन्ट थाने के बगल में भी पौधरोपण किया।
अंत में विधायक ने मा. मंत्री श्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” के साथ सर्किट हाउस में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण में ऑक्सीजन की प्रचुरता का महत्व अब सभी को समझ में आ गया है। आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन स्वयंसेवी संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता जनार्दन की सक्रियता भी देखने लायक है। लगभग सभी कॉलोनियों के पार्को में वृक्षारोपण हुआ है। नगर निगम व वन विभाग के कर्मियों ने भी पूरे दिन मेहनत की है।
विधायक ने जनता से निवेदन किया कि पौधरोपण के बाद लगाए गए पौधों का नाम अपने बच्चों के नाम पर रखें और उनका लालन-पालन अपने बच्चों की तरह ही करें। जो पेड़ लगाए गए हैं, उन्हें सुरक्षित कर बड़ा करना भी अत्यन्त आवश्यक है।