राजनीति
विधुत विभाग के अधिकारी को पत्र लिख करोदी ग्राम प्रधान ने लगायी गुहार
11जुलाई2021
सेवा में,
अधिशासी अभियंता चतुर्थ निर्माण खंड विद्युत वितरण खंड भेलूपुर वाराणसी
महोदय,
करौदी आदित्य नगर करौदी फिडर के अन्तर्गत आदित्य नगर दुर्गा मंदिर के पास प्रस्तुत चित्र में जो विद्युत पोल दिखाया गया है वह ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा धक्का मार कर टेढा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा उस पर एलटी लाइन भी जा रही है विद्युत तार का काफी लोड होने के कारण यह खंबा कभी भी गिर सकता है तथा पंचकोशी यात्रियों राहगीरों के लिए बड़ी दुर्घटना का कारण भी बनेगा कृपया वर्णित स्थल पर विद्युत पोल बदलकर समस्या का निस्तारण जनहित में कराने का कष्ट कीजिए ।
निवेदक
डॉ देवाशीष ग्राम प्रधान करौंदी 9696 088 162