विधुत विभाग :बिजली मज़दूर संगठन के नेता सुहेल आबिद की अपील,सौगंध मुझे इस मंदिर की मैं उद्योग नहीं बिकने दूंगा

लखनऊ 10 मार्च :उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन क्रांतिकारी बहादुर साथियों प्रबंधन कल शक्ति भवन में निजीकरण की एक और शातिराना चाल चलने जा रहा है,इसलिए उसके विरोध स्वरूप दिनांक 10,03,2025 1,00 बजे शक्ति भवन प्रांगण में विरोध सभा में भारी तादात में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता और अपने जिंदा होने का सुबूत दीजिए,वो बेच रहे हैं बिजली को खामोश मैं कैसे हो जाऊं,सौगंध मुझे इस मंदिर की मैं उद्योग नहीं बिकने दूंगा। आइए 2025 आपको एक नया इतिहास लिखने की दावत दे रहा है,ये धर्म युद्ध है हमारे सपने बेचे जा रहे हैं हमारा भविष्य अंधकार मैं करने की तैयारी है। वो इसे बेचने में लगे हैं हमारा धर्म इसे बचाने का आदेश दे रहा है।धर्म और अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं बांटे जाते,जिनका ज़मीर जिंदा होता है वो खुद ही धर्म युद्ध में अपनी आहुति देने के लिए कूद पड़ते हैं।यार मक़तल से बहरहाल गुजरना होगा,बच गए हम तो किसी और को मरना होगा, टाल देने से कहीं मसला हल होता है,एक न एक दिन तो कोई फैसला करना होगा,अपनी नस्लों को तबाही से बचाने के लिए जो भी करना है इसी नस्ल को करना होगा।
इंकलाब जिंदाबाद,निजीकरण हो बर्बाद,हमारी एकता जिंदाबाद।संघर्ष समिति जिंदाबाद,सुहेल आबिद,महामंत्री,बिजली मज़दूर संगठन।