श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का स्वास्थ्य सामान्य
लखनऊ 9 सितंबर :विहिप मीडिया प्रभारी तथा महाराज नृत्य गोपाल दास के मीडिया सलाहकार शरद शर्मा के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का स्वास्थ्य रविवार को अचानक खराब हुआ था जिंहे लखनऊ स्थित मेदांता हास्पिटल में सांयकाल भूख ना लगने और यूरिन में हो रही समस्या के निराकरण हेतु भर्ती कराया गया था।
उन्हो ने मेदांता हास्पिटल पहुंच कर महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बताया कि वह अभी चिकित्सको की देखरेख में उनकी स्थिति सामान्य है।
भूख की समस्या यथावत बनी हुई है,फिलहाल पूर्व से स्थिति सामान्य बनी हुई है।
उन्हों ने बताया कि महाराज जी बार बार अयोध्या धाम चलने की बात कर रहे हैं।लेकिन वरिष्ठ चिकित्सको की सलाह और पूर्ण स्वस्थ होने के पश्चात ही उन्हें अयोध्या धाम लाया जायेगा।
महाराज के स्वास्थ्य को लेकर देश भर के संत महंतो शिष्यों और राजनेताओं ने फोन पर जानकारी प्राप्त की है,तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं की हैं।