श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में पहुंची राम दरबार प्रतिमा, कल से राम कथा का आयोजन
वाराणसी 15 फरवरी :श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण ज्ञान महायज्ञ वर्ष 66 श्री राम दरबार की भव्य मूर्ति के स्थापना ज्ञानवापी परिसर में हुई सभी ब्राह्मण एवं भूदेव शंखनाद घंटा घड़ियाल के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए गेट नंबर 4 से अष्टधातु की बनी श्री राम दरबार की प्रतिमा की स्थापना शनि देव मंदिर के पास काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थापित हुई कल दिनांक 16 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे माता श्रृंगार गौरी का भव्य दर्शन पूजन एवं 10 नारियल चढ़ाकर माता श्रृंगारगौरी का दिव्य दर्शन पूजन एवं श्रृंगार आरती किया जाएगा उसके बाद वजू खाने के सामने स्थापित नंदी बाबा की आरती एवं दर्शन पूजन होगा एवं श्री राम कथा का उद्घाटन का कार्यक्रम आरंभ होगा उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय सचिव स्वामी जितेंद्र नाथ सरस्वती जी महाराज एवं महामंडलेश्वर आशुतोषनंद जी महाराज कैलाश मठ काशी होंगे यह जानकारी आचार्य सूर्य लाल जी महाराज एवं कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र कुमार पाठक एवं मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने दी,