सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ FIR, मिल्कीपुर में रोड शो से जुड़ा है मामला

अयोध्या 01फरवरी :समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. डिंपल यादव पर अयोध्या में रोड शो के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. डिंपल यादव ने गुरुवार को सपा उम्मीदवार के समर्थन में कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो किया था.
सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस थाने में अज्ञात सपा सांसद डिंपल यादव और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत में रोडशो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों के उपयोग सहित सरकारी आदेशों के उल्लंघन किया गया.
मिल्कीपुर के CO श्रीयश त्रिपाठी ने कहा, ‘सपा नेता डिंपल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो निकाला गया था. जिसके कारण रायबरेली राजमार्ग के दोनों लेन पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया. उनके रोड शो में भारी भीड़ थी, जिससे क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न हुआ.
मिल्कीपुर सीट पर 5 फ़रवरी को होना है मतदान
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतों की गिनती होगी.