ताज़ातरीन

सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक ,दिल्ली में गिरफ्तार

पूर्णिया 2 नवंबर :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पूर्णिया पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से अरेस्ट किया गया है। धमकी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने केहाट थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से महेश पांडेय नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबुल कर लिया है। जिस मोबाइल और सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था, उसे भी जब्त किया गया है। पूर्णिया एसपी ने बताया, ‘महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से इसका कोई भी संबंध सामने नहीं आया है। वह पहले भी बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है।’ एसपी ने बताया कि ‘कई नंबरों से सांसद को धमकी दी गई थी। पहली धमकी महेश पांडे ने दी थी। उसे अरेस्ट किया गया है। उनकी साली दुबई में रहती है। ये वहां गए थे और वहां से सिम लेकर आए थे और इसी का इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया था।

इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे।’ वॉयस रिकॉर्डिंग में लॉरेंस गैंग का गुर्गा हकला पप्पू यादव के बारे में पूरी जानकारी होने का दावा किया था। वो बताता है कि सांसद के 9 ठिकानों को बारे में गैंग को पूरी जानकारी है। वो गिनाता है कि पहला ठिकाना- पप्पू यादव का आवास है। दूसरा ठिकाना- हाउस पार्क दो पल्ली, तीसरा- हाउसिंग सोसायटी आनंदपुर, चौथा- अपार्टमेंट बिल्डिंग गुरुदास, पांचवां- पटना का वह घर जहां उन्हें नजरबंद किया गया था। छठा- जन अधिकारी पार्टी का ऑफिस, राइडिंग रोड, सातवां-आरव गुप्ता जनरल स्टोर के पास सोसायटी और आठवां- भरतंडा परमानपुर के पास का घर। इन ठिकानों के अलावा पूर्णिया संसदीय क्षेत्र भी है। इसके बाद गुर्गा अज्जू बिश्नोई कहता है कि यह सभी ठिकाने उनकी नजर में हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दिए जाने की बात सामने आई थी। इसका ऑडियो सोमवार (28 अक्टूबर) सुबह करीब 11 बजे सामने आया था। इसमें धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान वाले मामले से दूर रहने के लिए कहा था। वायरल वीडियो में पप्पू यादव खुद बात कर रहे थे, लेकिन धमकाने वाले से कह रहे थे कि मैं पप्पू यादव का पीए बोल रहा हूं। इस मामले में पहले ही पप्पू यादव गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिख चुके हैं। इसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने की बात का हवाला देते हुए Y श्रेणी से Z+ सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *