सोरहिया मेला का समापन भगवती श्री संतानलक्ष्मी जीवित्पुत्रिका माता व्रत पूजा के साथ सकुशल सम्पन्न
वाराणसी25 सितंबर :सोरहिया मेला का समापन भगवती श्री संतानलक्ष्मी जीवित्पुत्रिका माता व्रत पूजा के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ।महंत अवशेष पांडेय ने जानकारी दिया वाराणसी में लक्सा स्थित भगवती महालक्ष्मी का सोरहिया मेला सोलह दिनों का होता है जिसका समापन संतान लक्ष्मी जीवित्पुत्रिका व्रत के साथ किया जाता है।आज के दिन महिलाएं भगवती का दर्शन पूजन करती हैं कथा सुनती है बिना नमक का व्रत रहती है और ऐसी मान्यता है जो भी भक्त भगवती संतान लक्ष्मी के सोरहीया मेला के अंतिम दिन भगवती की पूजा अर्चना करता है। भगवती उनके परिवार का कल्याण करती हैं।उनके संतान की रक्षा करती है।उन्हें दीर्घायु करती हैं।और पूरे परिवार पर अपनी अनुकम्पा पूरे वर्ष बनाए रखती है।सोरहिया मेला बनारस के लक्सा मेला में सुमार होता है इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और आज के समय में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है उसको देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग मिलता है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजा करने में परेशानी न हो।