विदेश
स्कूल बस बनी आग का गोला, बच्चों सहित 25 लोगों की मौत
नई दिल्ली 1अक्टूबर :बैंकॉक में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें बच्चों सहित 25 लोगों की जलकर मौत हो गई. यहां एक स्कूल बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट ने बताया कि मंगलवार को बस केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया जा रही थी. दोपहर के समय जब बस राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई.