अपना देश

स्थापना दिवस के 50 साल पूरे होने पर बोलें PM मोदी- सिक्किम है राष्ट्र का गौरव, बने ग्लोबल टूरिज्म

गंगटोक 29 मई :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सिक्किम ‘राष्ट्र का गौरव’ है और यहां के लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं।

प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से अपने संबोधन में कहा, ‘पिछले महीने पहलगाम हमले के मद्देनजर आतंकवादियों के खिलाफ चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब था। पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था और अब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।’ सिक्किम के स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए मोदी की गंगटोक की प्रस्तावित यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से डिजिटल माध्यम से गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं गंगटोक में सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन मौसम ने इसमें खलल डाल दिया।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सिक्किम सहित पूर्वोत्तर इस दिशा में आगे बढ़े। सिक्किम में साहसिक खेलों का केंद्र बनने की क्षमता है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्किम जैविक उत्पाद के निर्यात के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य फोकस ‘कनेक्टिविटी’ पर है और सेवोके-रंगपो परियोजना राज्य को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।

उन्होंने कहा कि सिक्किम जैव विविधता में समृद्ध है और इसने प्रकृति संरक्षण में मिसाल कायम की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को गंगटोक नहीं जा पाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *