स्वच्छता ही सेवा’’ के अन्तर्गत महापौर ने सफाई मित्रों को अपने हाथों से परोसा खाना
वाराणसी 27 सितंबर :स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत वाराणसी नगर निगम द्वारा नगर निगम के सभी जोनो में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं सरकारी योजनाओं का वित्तीय लाभ दिये जाने हेतु श्ाििवर लगाया गया। यह कार्यक्रम क्रमशः आदमपुर जोन, भेलूपुर जोन, रामनगर जोन, दशाश्वमेध जोन, कोतवाली जोन, वरूणापार जोन तथा नगर निगम मुख्यालय स्थित शहीद उद्यान पार्क में संचालित किया गया। शिविर का उद्घाटन महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। निगम सभागार में आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि सफाई मित्र नगर निगम के अभिन्न अंग हैं, इनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है, जिसमें सभी मित्रों के लिये डाक्टर परीक्षण करेगें एवं उनके लिये दवा भी उपब्ध है। नगर आयुक्त द्वारा सफाई मित्रों से आहवान किया कि उनके लिये यहॉ पर बैंको द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहॉ पर वे जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। महापौर के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि सफाई मित्र नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं, जिनके द्वारा नगर को साफ किया जाता है। महापौर के द्वारा कहा गया कि आज काशी स्वच्छ है तो आपके प्रयासों से। यदि किसी भी सफाई मित्र को किसी भी प्रकार का दोहन या प्रताड़ित किया जाता है तो वे स्वंय आकर मिलकर आपी समस्या को बता सकते हैं। मा0 महापौर ने उपस्थित सभी सफाई मित्रों को स्वास्थ्य परीक्षण करनाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु कहा गया। इसी प्रकार का कैम्प सभी नगर निगम के जोनों पर आयोजित किया गया। यह शिविर आज भी आयोजित किया गया है।