हरिश्चंद्र घाट पर एक दिवार गिरने से जख्मी पीड़ितो से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे ट्रामा सेंटर
वाराणसी 21 सितंबर : सरकार की अनियमितता के चलते हरिश्चंद्र घाट पर एक दिवार गिर गया इसमें तीन व्यक्ति जख्मी हो गए जख्मी पीड़ितो से मिलने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ट्रामा सेंटर पहुंचे।
इस घटना की जब सूचना मिली तब ही घटना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व राघवेंद्र चौबे के निर्देश पर स्थानीय युवा कांग्रेस नेता चंचल शर्मा ,मयंक चौबे घटनास्थल पहुंच गए थे।
17 वर्षीय गौरव सहनी गंभीर रूप से घायल है।
काशी मेरा परिवार है यहां के लोगो के सुख दुःख में रहना मेरी प्राथमिकता
पीड़ित से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की काशी मेरा परिवार है यहां के लोगो के सुख दुःख में रहना मेरी प्राथमिकता है।गौरव सहनी पुत्र छागुर सहनी निवासी राजघाट है।गौरव अपनी माता व बहन के साथ आजीविका हेतु चाय की दुकान चलाता है।गौरव को हमने देखा व परिजनों से मिला पीड़ित गंभीर रूप से चोटिल है । मोदी – योगी सरकार लगातार काशी को झूठ के विकास का प्रयोगशाला बनाने में व्यस्त है । सरकार हादसे का इंतजार करती है बाद में आश्वासन में चलते बनती है यह काशी में पहला हादसा नही लगातार अनियमितता सामने आ रही है पहली बात विद्युत शवदाह गृह ध्वस्त करने की क्या वजह थी ? साथ ही अगर पुरानी जर्जर दीवाल है तो उसपर कार्य क्यो नही हुआ इसका स्पष्ट मतलब है की सरकार खुद हादसे को आमंत्रित कर रही है।पूरे काशी में झूठ के माडल पर विकास की काली करतूत काशी के लोगो के लिए जान का दुश्मन बन गई है।इस भ्रष्ट सरकार से कोई उम्मीद तो नही है काशी मेरा परिवार है यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य है हम मांग करते है की पीड़ित को फ्री इलाज मुहैया हो व उसे सहायता राशि प्रदान की जाए।हम फिर आगाह करते है की सरकार हादसों को बुलावा न दे धरातल पर उतर कर वास्तविक कार्य करे।
ट्रामा सेंटर में पीड़ित से मिलने वाले में – प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मयंक चौबे,अनुभव राय,रोहित दुबे,धीरज सोनकर,सिद्धार्थ केशरी,आशीष गुप्ता आदि लोग उपस्तिथि रहे।