हाय हाय पूर्वांचल ,कहावत है जबरा मारे और रोने ना दे यानि भ्रष्टाचारी लूटे और फरियाद भी ना सुने

वाराणसी 20 जुलाई पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का एक भ्रष्टाचार काशविडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक ठेकेदार अपने ही पैसे के लिए एक अधिशासी अभियन्ता के आगे गिडगिडा रहा है कि साहब आपने जो पैसे टेण्डर के लिए थे कृपया वापस कर दे क्योकि काफी लम्बा समय हो गया है आपने टेण्डर नही निकाला जब कि इसके लिए आप ने मेरे से अग्रिम मे पैसे लिए थे परन्तु वो टेण्डर निकला ही नही कृपया मेरा पैसा वापस कर दे जिस पर चादी के जूते से मुंह सुजवाने वाले अधिशाषी अभियन्ता बोल रहे है कि पैसा तो अधीक्षण अभियन्ता साहब को दे दिया गया है और वही जा कर पैसे की बात करो और फिर ठेकेदार को समझाते है कि तुम मुश्किल मे आ जाओगे वर्ना अपना मुह बन्द रखो । यानि जबरा मारे और रोने भी ना दे वैसे इस वीडियो की सम्पूर्ण जानकारी प्रबंधनिदेशक पूर्वांचल सहित पूरे प्रबन्धन के पास मौजूद है जिसपर कार्यवाही स्वरूप अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय वाराणसी को मात्र कागजी घोड़े पर मुख्यालय से सम्बंध कर दिया गया परन्तु जनाब आज भी अपनी सीट पर कायम है सूत्र बताते है कि लम्बी राजनैतिक पकड़ और चादी के जूते की बदौलत जनाब प्रबन्धन पर दबाव बनाकर अपना कार्यभार देख रहे है और जनाब के इस भ्रष्टाचार को दबाने के लिए विभागीय नेता लगे हुए है और सारे दाव पेच लगा कर मामले को रफादफा कराने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा हैं अब देखना यह है कि कौन अपना मुंह सुजवा कर मामले को दबने मे मदद करता है क्या सिर्फ अधिशाषी अभियन्ता दोषी है या अधीक्षण अभियन्ता को भी दोषी माना जाएगा क्योषकि विडिओ मे अधीशाषी अभियन्ता अपना पल्ला झाडते हुए सारा दोष अधीक्षण अभियन्ता पर मढ रहे है यानि चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत यहा पूरी तरह से लागू होती है अब कौन सा भाई इनको बचाता है यह तो वक्त ही बताएगा । खैर
युद्ध अभी शेष है