16करोड़ की लागत से पूर्वांचल का पहला रोप वे का उद्धघाटन
मिर्जापुर 31जुलाई:16 करोड़ की लागत से पूर्वांचल का पहला रोप वे का उद्घाटन व विन्ध्यकारीडोर का शिलान्यास मा0गृहमंत्री अमित शाह व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से होगा
अब रोप-वे से करिए विंध्याचल में मां दुर्गा के दर्शन:UP में पहली बार किसी तीर्थ धाम में रोप-वे की सुविधा, गृहमंत्री शाह करेंगे शुभारंभ; काशी की तर्ज पर बनेगा विंध्य कॉरिडोर
मिर्जापुर एक दिन पहले
मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में माता विंध्यवासिनी देवी का दर्शन अब श्रद्धालु रोप-वे के जरिये कर सकेंगे। एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। अभी तक श्रद्धालुओं को माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए काफी चढ़ाई चढ़नी पड़ती थी।
ये यूपी का पहला तीर्थ धाम है जहां, रोपवे की सुविधा होगी। इसे बनाने में 16 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। रोप-वे के साथ ही मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल 288 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर योजना का भी शिलान्यास किया जाएगा।