26जुलाई को रा०वि०प०प्राविधिक कर्मचारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन
वाराणसी25जुलाई:पूर्वांचल विधुत वितरण निगम में पहली बार अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर तकनीशियन के सम्मान में तकनीशियन(TG2)होगा मैदान में *यानी26जुलाई दिन सोमवार को प्रातः10बजे से पूर्वांचल के सभी तकनीशियन अपने सम्मान व हितों की रक्षा के लिये रा०वि०प०प्राविधिक कर्मचारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन यह सूचना संगठन के जोनल सचिव राम कुमार झा ने दीयह सूचना संगठन के जोनल सचिव राम कुमार झा ने दी ।
सूत्र बताते हैं कि मामले की गम्भीरता का आंकलन करने की जिम्मेदारी प्रबंधनिदेशक ने निदेशक शेष कुमार बघेल को सौपी है इसी कारण से निदेशक बस्ती के लपेटो से दूर उ प्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में बैठकर मामले की गम्भीरता पर नजर बनाये हुवे है पर26जुलाई को बड़कऊ तकनीशियन की बड़ी संख्या से घिरना तय नजर आ रहा है।सूत्र बताते हैं कि मामले की गम्भीरता का आंकलन करने की जिम्मेदारी प्रबंधनिदेशक ने निदेशक शेष कुमार बघेल को सौपी है इसी कारण से निदेशक बस्ती के लपेटो से दूर उ प्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में बैठकर मामले की गम्भीरता पर नजर बनाये हुवे है पर26जुलाई को बड़कऊ तकनीशियन की बड़ी संख्या से घिरना तय नजर आ रहा है।