राजनीति

75 घण्टे के अभियान में 90 लाख लोगों से कांग्रेस करेगी सीधे संपर्क

लखनऊ18अगस्त:उ0प्र0 में कांग्रेस के ‘‘जयभारत महासम्पर्क अभियान’’ की सभी जनपदों में तैयारियां पूरी हो गयी हैं। 19 से 21 अगस्त तक चलने वाले 75 घण्टे के ‘‘जयभारत महासम्पर्क अभियान’’ में बड़े नेताओं से लेकर प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम जारी कर दिये गये हैं।

उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि चरम पर पहंच चुकी महंगाई, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों के साथ हो रहे अन्याय, महिला उत्पीड़न के मुद्दों के साथ देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान व आजादी के बाद उसके नवनिर्माण सहित विकास के लिये किये गए कार्याें को बताने के साथ जनता के दुख दर्द को भी समझने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश में ‘‘जयभारत महासंपर्क अभियान’’ 19 अगस्त से शुरू कर रही है जिसमें कांग्रेस के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी प्रदेश कें गांव मोहल्लों में 75 घंटे प्रवास करेंगे। इसके जरिए पार्टी ने तीन दिन में 90 लाख लोगों से सीधे संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है।

कांग्रेस नेता ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, वार्ड-मोहल्लों में प्रवास करने के दौरान आजादी के आंदोलन में पार्टी के योगदान और देश के लिए किए जाने वाले कार्यों को लोगों को बताने के साथ उनके समक्ष मौजूदा सरकार की वजह से मानव जीवन में जो समस्याएं उत्पन्न हुई है उसको हल करने के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण के साथ संवाद करेगी। ‘‘जयभारत महासंपर्क अभियान’’ के दौरान प्रवास पर गए नेता और कार्यकर्ता गांवों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे। स्वतन्त्रता आंदोलन में कांग्रेस का इतिहास बलिदान और त्याग का रहा है, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर इस मौके पर गांवों, मोहल्लों में प्रातः प्रभातफेरी के साथ श्रमदान सहित स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

महासम्पर्क के दौरान मेरा देश-मेरा गांव कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समस्याओं, खेती-बाड़ी, मंहगाई, छुट्टा पशुओं की समस्या, बेरोजगारी आदि मसलों पर संवाद होगा। कांग्रेस नेता गांव प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती भी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनायेंगे, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को संविधान की शपथ भी दिलायी जाएगी। उ0प्र0 के प्रदेश प्रभारी सभी राष्ट्रीय सचिव अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इसी तरह सभी कांग्रेसजन प्रदेश के 75 जनपदों की 30 हजार ग्राम पंचायतों में सम्पर्क अभियान के माध्यम से 90 लाख लोगों तक पहुचेंगे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *