अपना देश

WhatsApp चलाने वाले करोड़ों लोगों के लिए बड़ा खतरा, RBI ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली12 फरवरी :RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के तमाम लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की है। रिजर्व बैंक लोगों के पास एक टेक्स्ट मैसेज भेज रहा है और उन्हें सतर्क रहने के लिए बोल रहा है। ये चेतावनी खास उन लोगों के लिए है जो लोग वॉट्सऐप यूज करते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश में साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम राज्यों की भी सरकारें साइबर फ्रॉड के मामलों पर लगाम कसने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सभी कोशिशें कर रही हैं। लेकिन, साइबर फ्रॉड के मामले तब तक कम नहीं होंगे, जब तक हम खुद सतर्क न हो जाएं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी चेतावनी में क्या कहा

साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। इसी कड़ी में डिजिटल अरेस्ट के भी काफी मामले सामने आ रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने की अपील करते हुए चेतावनी दी है। रिजर्व बैंक ने अपने मैसेज में लिखा है, ”क्या आपको डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है? कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ भी नहीं है। व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी शेयर न करें या पैसों का भुगतान न करें। मदद के लिए 1930 पर कॉल करें।”

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं डिजिटल अरेस्ट के मामले

बताते चलें कि अपराधी लोगों को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर रहे हैं और डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम की वजह से लोगों ने सिर्फ करोड़ों रुपये ही नहीं गंवाए बल्कि कुछ लोग दहशत में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आरबीआई ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत के कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है। अगर आपको कोई व्यक्ति वॉट्सऐप या किसी भी अन्य वीडियो कॉल ऐप्लिकेशन पर कॉल कर डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देता है तो सबसे पहले उसका फोन काटें और साइबर क्राइम की सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी पूरी जानकारी दें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *