एक झलक
अमिताभ ठाकुर को किया गया दुबारा हाउस अरेस्ट
लखनऊ27अगस्त: पुलिस ने अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर को दुबारा किया नज़रबंद
उन्हें पहले 21 अगस्त को एसीपी गोमतीनगर ने गोरखपुर में खतरा होने के नाम पर रोक लिया था तथा उन्हें सपरिवार घर के सामने भारी पुलिसबल लगा कर नज़रबंद कर दिया था.
इसके बाद 23 अगस्त की दोपहर पूरी पुलिस बल अचानक से चली गयी तथा इसके बाद से उन्हें कोई भी सुरक्षा नहीं दी गयी
अमिताभ ठाकुर द्वारा दुबारा 28 व 29 अगस्त को अयोध्या तथा गोरखपुर की यात्रा की घोषणा तथा नए राजनैतिक पार्टी बनाने की घोषड़ा करने के बाद आज दुबारा गोमतीनगर पुलिस द्वारा सपरिवार नज़रबंद कर दिया गया है.
अमिताभ की पत्नी नूतन ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा असंवैधानिक बताया है.