अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की बड़ी मीटिंग, बनाई ये रणनीति
22अगस्त2021
अफगानिस्तान में तालिबान राज के आने से खाड़ी देश पर कई दूसरे खतरे भी मंडराने लगे हैं. IS का खतरा भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है जो अभी के लिए अफगानिस्तान में कम जरूर है लेकिन कब सक्रिय हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को एक अहम मीटिंग बुलाई. उन्होंने अपने तमाम अधिकारियों संग इस मुद्दे पर विस्तार से बात की. अफगानिस्तान में सक्रिय हो जाएगा IS?
जानकारी मिली है कि बाइडेन को बैठक के दौरान अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया है. जोर देकर कहा गया है कि IS हमेशा से ही अमेरिका पर हमला करना चाहता है. अफगानिस्तान में भी वो कई सालों से सक्रिय है. अब डर इस बात का है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बन सकती है. इस वजह से IS को फिर खुद को मजबूत करने का मौका मिल सकता है. और अगर IS मजबूत हुआ तो ये अमेरिका के लिए खतरे की घंटी साबित होगी.
बाइडेन की अहम बैठक
इन्हीं सब चिंताओं को दूर करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहीं. उनके साथ डिफेंस सेक्रेटरी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान IS खतरे पर तो बात की ही गई, इस बात पर भी विचार रहा कि अमेरिका किस तरह की कार्रवाई करेगा. भविष्य में आने वाले इस संकट से कैसे निपटा जाएगा, इस पर भी सुझाव मांगे गए।