आईएएस अमित खरे: बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए सलाहकार
नई दिल्ली13अक्टूबर:आईएएस अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है. वे दो साल के लिए इस पद पर रहने वाले हैं. अमित खरे का 36 साल लंबा करियर रहा है. मुश्किल फैसले लेने से लेकर कई क्रांतिकारी बदलाव लाने तक, कई मौकों पर खरे ने सक्रिय भूमिका निभाई है.
कौन हैं पीएम मोदी के नए सलाहकार?
लेकिन पीएम के नए सलाहकार को सबसे ज्यादा सुर्खियां अपने शुरुआती करियर में ही मिल गई थी. साल 1985 में IAS बने अमित खरे ने अपने करियर के नौवें साल में चारा घोटाले को एक्सपोज कर दिया था. वे पहले शख्स ने जिन्होंने सबसे पहले इस चोरी को पकड़ा था. दरअसल उस समय खरे उपायुक्त हुआ करते थे और उन्होंने अपने स्तर पर ये पाया था कि चाईबासा कोषागार से 34 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी हुई थी. इस मामले में खरे ने बिना किसी से डरे प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. बाद में इस मामले में कई बड़े नेता गिरफ्तार हुए. उन्हीं में से एक रहे लालू प्रसाद यादव.
अब उस दिशा में अमित खरे का करियर लगातार नई ऊंचाइयों को छूता रहा, लेकिन फिर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भी उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया. उनका काम इतना सटीक रहा कि सभी तारीफ करने को मजबूर रहे. ऐसा ही कुछ साल 2020 में भी देखने को मिला था जब खरे ने देश की नई शिक्षा नीति बनाने में एक अहम योगदान दिया था. उस समय उन्होंने शिक्षा सचिव रहते हुए सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को भी पूरा कर दिखाया था।